योगी सरकार मे अपराधी जेलों में जाने के बजाए सड़कों पर गुंडागर्दी मचाए हुए हैं. मामला बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के छबिलंहा गांव मे पॉलिटेक्निक कॉलेज का है.

जहाँ कॉलेज के अंदर घुसकर कुछ गुंडों ने छात्रों को बुरी तरह से पीटा, जिससे उनके अंदर इस कदर दहशत बन गयी है कि वे अब अपनी पढ़ाई छोड़कर घर को पलायन कर लेना चाहते हैं.

क्या है मामला:

एसपी ऑफिस के अंदर स्कूली ड्रेस में खड़े सैकड़ों की संख्या में इन छात्रों को देखकर आप भी सोच मे पड गये होंगे कि आखिर ये बच्चे अपनी पढाई छोड़कर यहां क्यो आये हैं, तो माजरा ये है कि इन बच्चो के कालेज मे बीती रात कुछ गुंडे घुस गये और बिना किसी कारण के ही लाठी डंडे से छात्रो को पीटने लगे.

जिससे कालेज के छात्रावास मे भगदड़ मच गई, दबंग छात्रवास के एक एक कमरे में घुसकर छात्रों को बुरी तरह से पीटने लगे.

एक छात्र तो इतना डर गया कि उसे हार्ट अटैक आ गया और उसे आनन फानन में कैली अस्पताल मे भर्ती कराया गया. जहां उसके परिजन आकर छात्र को अपने घर वापस आजमगढ ले गये.

बच्चे को आया डर से हार्ट अटैक:

दूरदराज से आकर शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को अब अपनी सुरक्षा का डर सता रहा है, आरोप है कि छात्रों पर जब गुंडो ने अटैक किया था तो कालेज मे तैनात पुलिसकर्मी ने उन्हे रोकने की कोशिश की मगर दबंग उसका डंडा ही छीनकर उसे भगा दिये और उसी डंडे से छात्रो को जमकर पीटा.

कुछ देर बाद जब स्थानीय पुलिस पहुंची तो वह आरोपी को पकडने से बजाए औपचारिकता पुरी कर वापस लौट आई, जिससे थक हारकर पीडित पालिटेक्निक छात्रों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

छात्रों ने बताया कि पुलिस ने अभी तक मुकदमा भी नही दर्ज किया है. कॉलेज की बाउंड्री टूटी होने के कारण गांव में रहने वाले कुछ मनबढ घुस आते हैं और गुंडागर्दी करते हैं.

कॉलेज के प्रधानाचार्य ने की सीओ सदर से शिकायत:

कॉलेज के प्रीसिंपल ने सीओ सदर से मिलकर भी शिकायत की है मगर पुलिस अभी जांच का बहाना कर मामले को रफा दफा करने में जुटी हुई है.

एएसपी पंकज पांडे ने बताया कि शिकायत के आधार पर निश्चित ही कार्यवाही की जायेगी, बहरहाल अलग अलग जिलो से पालिटेक्निक की पढाई करने आये छात्र काफी डरे सहमें हुये हैं और वे कार्यवाही न होने से पढाई छोड देने तक की धमकी दे रहे हैं जो सरकार और पुलिस प्रशासन के मुंह पर करारा तमाचा है.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें