Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

फर्रुखाबाद में महिला आरक्षी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Woman Constable Commits Suicide Before Join Duty in Farrukhabad

Woman Constable Commits Suicide Before Join Duty in Farrukhabad

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिला में एक महिला आरक्षी ने अज्ञात कारणों से घर में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया। घरवालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि महिला आरक्षी ने विगत 24 जनवरी को ही पुलिस की ट्रेनिंग पूरी की थी। उसे आगरा पहुंचकर ड्यूटी पूरी करनी थी लेकिन इससे पहले ही उसने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, घटना मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र की है। यहाँ नगला खरेक गांव निवासी महिला आरक्षी अंजू (22) ने मंगलवार सुबह लगभग दस बजे अपने पैतृक आवास पर दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। अंजू ने कमरे के अंदर जाकर अपने दुपट्टे का फंदा बनाया और छत के कुंडे से लटक खुदकशी कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार लिया। जिला मुख्यालय से फील्ड यूनिट घटना स्थल के लिए रवाना हो गई थी। अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि आखिर अंजू ने जान क्यों दी।

पुलिस के अनुसार, लाल बहादुर पाल की पुत्री अंजू ने विगत 24 जनवरी को ही गाजियाबाद में अपनी ट्रेनिंग पूर्ण की थी। उसे आगरा में ड्यूटी को ज्वाइन करना था। संयोग से अगले ही दिन उसके बहनोई जनपद कन्नौज के छिबरामऊ के ग्राम खमरियापुर निवासी अंकित पाल की एक मार्ग दुर्घटना में मृत्यु हो गई। इस पर अंजू छुट्टी लेकर 27 जनवरी को खमरियापुर पहुंची और शाम को अपनी भाभी बीना के साथ अपने पैतृक गांव नगला खरक आ गई। मंगलवार को उसे वापस आगरा पहुंच कर ड्यूटी ज्वाइन करनी थी। लेकिन इससे पहले ही उसने खुदकुशी कर ली।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]इससे पहले 24 जनवरी को भी महिला सिपाही ने की थी आत्महत्या[/penci_blockquote]
इससे पहले 24 जनवरी 2019 को फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ग्रानगंज निवासी विजय जाटव की 26 वर्षीय पत्नी रजनी ने कमरा बंद करके फांसी लगा ली। जब परिजनों ने रजनी को फांसी के फंदे पर लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही दरोगा धर्मेंद्र फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने परिजनों से जानकारी ली। दरोगा ने बताया कि रजनी का विवाह चार वर्ष पहले विजय के साथ हुआ था। रजनी के पिता बालकराम निवासी अंबेडकरनगर तिर्वा, कन्नौज का देहांत हो चुका है। उसका कोई भाई नहीं है। तीन बहने हैं जिसमें यह दूसरे नंबर की थी। वहीं पति व सास ने भी आत्महत्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

मथुरा: एक ही मंच पर दिखे फूलन देवी की बहन और हत्या का आरोपी

Shivani Awasthi
6 years ago

लखनऊ में होगा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स- देशभर के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे; वाराणसी में क्लोजिंग सेरेमनी होगी- नवनीत सहगल

Desk
2 years ago

यूनिवर्सिटी की छात्रा की मौत का मामला, मुख्यारोपी 10 हजार का इनामी अनिकेत पांडेय अरेस्ट, कल्यानपुर पुलिस ने किया अरेस्ट।

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version