• प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री आजम खां और राजभवन के बीच की तल्खी तो अब खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है।
  • राज्यपाल राम नाईक के सख्त रुख के बाद आजम खां ने आज एक बार फिर राजभवन पर तल्ख टिप्पणी की है।
  • राज्य के कैबिनेट मंत्री आजम खां ने राज्यपाल राम ऩाईक पर निशाना साधते हुए कहा कि राजभवन को लोकतंत्र से खिलवाड़ करने का कोई अधिकार नहीं है।
  • संसदीय कार्यमंत्री आजम खां ने हमलावार रुख अख्तियार करते हुए कहा कि मेरी बर्खास्तगी से समस्या पूरी तरह से हल नहीं हो जाएगी।
  • आजम ने अपने वक्तव्य में बसपा प्रमुख मायावती पर हमला बोलते हुए यह भी कहा कि यदि वर्तमान सपा सरकार जायेगी, तो प्रदेश की सत्ता में दोबारा से पत्थरों की सरकार आ जायेगी।
  • कबीना मंत्री ने समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव की तारीफ करते हुए कहा- नेताजी के अनुभव की हम सबको आवश्यकता हैं, और देश को नेताजी की जरूरत है।
  • आजम खां, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी निशाना साधने से नहीं चूके।
  • आजम खां ने प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह महिलाओं के प्रति सम्मान का दिखावा करते हैं।
  • मोदी लाहौर में नवाज शरीफ की मां से मिलने तो जाते हैं पर उनके पास अपनी मां के लिए समय नहीं है।
  • संसदीय कार्यमंत्री और राजभवन के बीच जारी यह रस्साकशी का दौर कब तक जारी रहेगा कहना मुश्किल है, पर उम्मीद है कि सियासी तल्खी जनता के हित में बाधक न हो।

आजम के बयान पर राज्यपाल ने दी प्रतिक्रियाः

  • राज्यपाल राम नाईक ने जवाब देते हुए कहा कि मैने कभी भी मंत्री की बर्खास्तगी की बात नहीं की है।
  • मैने समाज के सामने समाज की बात ला दी है। मंत्री का व्यवहार निंदनीय है।
  • प्रदेश के मुख्यमंत्री को ऐसी बातों का संज्ञान लेना चाहिए।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें