लखनऊ। पिछली 13 जनवरी 2017 को भाजपा के यूपी आईटी सेल के संजय रॉय ने ट्विटर पर ब्राम्हणों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसकी खबर uttarpradesh.org ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इस खबर का संज्ञान लेते हुए लखनऊ के पीजीआई थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। थाना प्रभारी पीजीआई जैनुद्दीन अंसारी ने बताया कि पीजीआई के न्यू बलदेव बिहार कॉलोनी निवासी रामचंद्र पांडेय की तहरीर के आधार पर संजय रॉय  खिलाफ धारा 295 ए, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस ने भी संजय राय के आईटी सेल में होने का दावा करते हुए FIR दर्ज कर लिया है. हालाँकि पार्टी के पदाधिकारियों ने इस नाम के शख्स की आईटी सेल हेड होने की बात को नकारा है.

यह है पूरा मामला

  • दरअसल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2017 में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का दावा ठोंक रहे हैं।
  • लेकिन भाजपा की रणनीति पर उसका आईटी सेल पानी फेर रहा।
  •  भारतीय जनता पार्टी अपने आईटी सेल पर करोड़ों रुपये खर्च कर रहा है।
  • ताकि सोशल इंजीनियरिंग के जरिये यूपी में भी भाजपा की सरकार बन सके।
  • लेकिन दूसरी तरफ संजय रॉय ब्राम्हणों पर ट्विटर के जरिये अशोभनीय टिप्पड़ी कर रहे है।
  • सोशल मीडिया पर संजय ने बेटियों और महिलाओं को भी नहीं बख्शा।
  • पिछले दिनों उसने बेटियों पर अमर्यादित टिप्पड़ी करने के साथ आपत्तिजनक टिप्पड़ी की।
  • आईटी सेल के यह कारनामें सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहे थे तो हमने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी।
  • हलाकि इस मामले में जिम्मेदार कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।
  • फिर भी तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।

संजय राय ने दर्ज कराई ‘काउंटर FIR’

  • यूपी- बीजेपी आईटी सेल के कन्वेनर ने इस प्रकरण पर एक ‘काउंटर FIR’ दर्ज कराई है
  • संजय राय ने जानकारी दी की कोई उनके नाम का इस्तमाल कर ऐसा कर रहा है
  • पर इस पूरे मामले में यह साफ़ नहीं हो पाया है कि ‘अभद्र टिप्पणी’ करने वाला संजय राय आखिर है कौन?

ये भी पढ़ें :BJP UP आईटी सेल के ‘संजय राय’ ने ‘ब्राह्मण महिलाओं’ पर की अभद्र टिप्पणी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें