भूखे पेटों को खाना खिलाने की मुहिम में रॉबिनहुड आर्मी सामाजिक संस्था के साथ हमारे देश की कुछ हस्तियां भी जुडी हुयी हैं जो कि समय-समय पर रॉबिनहुड आर्मी संस्था के सदस्यों का साथ निभाती रहती हैं। वही सोशल मीडिया पर लगातार इस काम  की सराहना करते हुए भी उन्हें देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: 15 अगस्त की रैली पर शिवपाल यादव ने किया ‘बड़ा खुलासा’!

कार्य की सोशल मीडिया पर हो रही प्रशंसा

  • रॉबिनहुड आर्मी एक ऐसी सामाजिक संस्था है जो कि रोजाना भूखे लोगों को खाना पहुंचाती हैं।
  • रॉबिनहुड आर्मी के सदस्यों का लक्ष्य वन मिलियन लोगों तक खाना पहुंचाना हैं।
  • इसके लिए वह राजधानी सहित विभिन्न शहरों और देशों में जाते हैं और वहां पर अभियान चलाते हैं।
  • उनका अभियान किसी पब्लिसिटी के लिए नहीं बल्कि भूखे पेटों को भरने के लिए है।
  • फिर इसके लिए चाहे उनके किसी मेम्बर को रात के दो बजे ही घर से निकलकर जाना क्यों न पडे।
  • रॉबिनहुड आर्मी की इस मुहिम में uttarpradesh.org  भी उनका सहयोग कर रही हैं।
  • साथ ही उनके इस अभियान में हमारे देश की बहुत सी हस्तियां भी शामिल हो चुकी हैं।
  • इसमें टीवी एक्टर से लेकर राइट तक शामिल हैं जो कि हर दिन लोगों से सोशल मीडिया के माध्यम से सहयोग की अपील करते हैं।

ये भी पढ़ें:अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट यूपी 100 को योगी सरकार में ‘बड़ा झटका’!

  • इसमें टीवी के जाने माने एक्टर नकुल मेहता शामिल हैं।

Film and TV actor

  • उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर लोगों से इस अभियान से जुडनी की अपील की है।
  • साथ ही उन्होंने रॉबिनहुड आर्मी के इस कार्य की सराहना भी की है।
  • टीवी और फिल्म राइटर शरद त्रिपाठी भी सोशल मीडिया पर जनता से अपील करते हुए दिखे।

Film and TV actor

  • उन्होंने कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस मुहिम से जुडना चाहिए।
  • वहीं ब्लॉकबस्टर राइटर यानि बाहुबली के हिन्दी फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने भी लोगों से इस अभियान में जुडने की अपील की है।

Film and TV actor

  • इसके अलावा टेलीविजन एक्टर अजय सिंह चौधरी ने भी रॉबिनहुड आर्मी के कार्यो की सराहना की हैै।

Film and TV actor

  • इसके अलावा अन्य बहुत से टीवी और फिल्म जगत से जुडे लोगों ने भी इस कार्य को सराहनीय बताया है।

ये भी पढ़ें:अदिति ने शुरू किया ‘रायबरेली गोज ग्रीन’ अभियान!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें