लखनऊ विश्वविद्यालय में फाइन आर्ट्स कॉलेज में छह-छह माह के दो कोर्सेस शुरू किए जाएंगे। इन कोर्सेस में अगस्त के पहले सप्ताह से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ. भूपेश चंद्र लिटिल ने बताया कि सेशन 2017-18 में एप्लाइड फोटोग्राफी और ग्राफिक डिजाइन एंड प्रिंटिंग प्रोसेस के नाम से दो सर्टिफिकेट शुरू किए जा रहे है। इन दोनों कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया एक अगस्त से 16 अगस्त तक निर्धारित की गई है। साथ ही इन कोर्सेस में पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर एडमिशन लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें :हेपेटाइटिस जागरुकता के लिए छात्राओं ने चलाया अभियान!

छात्र कर सकेंगे स्वरोजगार

  • दोनों कोर्सेस में स्टूडेंट्स को इस प्रकार से प्रशिक्षण दिया जाएगा कि वह कोर्स पूरा होने पर स्वरोजगार कर सके।
  • एप्लाइड फोटोग्राफी कोर्स के तहत फोटोग्राफी करना जैसे इवेंट, थियेटर, मैरिज, स्टिल एंव फैशन के बारे में बताया जाएगा।
  • वहीं ग्राफिक डिजाइन व प्रिंटिंग प्रोसेस में बाजार विज्ञापन से संबंधित डिजाइन, लोगो, विज्ञापन, प्रिंटिंग के बारे में जानकारी दी जाएगी।
  • कोर्स के दूसरे कोऑर्डिनेटर प्रो. रविकांत पांडेय ने बताया कि दोनों ही कोर्स में 20-20 सीटें पर एडमिशन लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : केजीएमयू कर्मचारियों ने काला फीता बांध जताया विरोध!

  • यह कोर्स छह महीने के होंगे। इसमें एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल रखी गई है।
  • इसमें किसी भी आयु के स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकते है।
  • उन्होंने बताया कि इन कोर्सेस की क्लासेस सप्ताह में पांच दिन संचालित किया जाएगा।
  • इन दोनों सर्टिफिकेट कोर्स की फीस 20 हजार रुपए निर्धारित की गई है।

ये भी पढ़ें :अमित शाह इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में कर रहे मीटिंग!

ये भी पढ़ें :बीजेपी की सर्जिकल स्ट्राइक, सपा में हड़कंप!

एक से होगा छात्रावास आवंटन

  • 2017-18 के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस के छात्रों के छात्रावास आवंटन की प्रक्रिया एक अगस्त को होगी।
  • छात्रावास आवंटन के लिए अपनी मार्कशीट्स की सेल्फ अटेंस्टेड कॉपी के साथ शामिल होना होगा। आवंटन की प्रक्रिया में शामिल होने से पहले 28, 29 और 31 अगस्त को विद्यार्थियों को आवेदन करना होगा।
  • इसके लिए ब्वॉयज स्टूडेंट्स को जेके हॉल में और गल्र्स स्टूडेंट्स को तिलक हॉल में निर्धारित तारीख पर सुबह नौ बजे से चार बजे तक आवेदन करना होगा।

ये भी पढ़ें :बिना मान्यता के चल रहा इस्लामिया पब्लिक स्कूल!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें