जानें किस जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थ बेंचने वालों पर लगा जुर्माना

हरदोई।

मिलावटी खाद्य पदार्थ बेंचने वालों पर लगा जुर्माना,खाद्य सुरक्षा औषध प्रशासन विभाग हरदोई द्वारा विगत माह में जिलाधिकारी के निर्देश पर सहायक आयुक्त खाद्य सतीश कुमार के निर्देशन में विभिन्न खाद्य पदार्थों के सैंपल संग्रहित कर जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला मेरठ भेजा गया था,जांच रिपोर्ट अधो मानक/मिथ्या छाप प्राप्त होने के उपरांत संबंधित के खिलाफ वाद अपर जिलाधिकारी / न्याय निर्णायक अधिकारी के न्यायालय में दायर किया गया था,दायर किए गए वादों पर निर्णय अपर जिलाधिकारी द्वारा ऐसे लोगों पर 2,78,000 अर्थदंड आरोपित किया गया है,अर्थदंड समय से ना जमा करने पर भू राजस्व की भांति वसूली की जाएगी,इसके तहत विनोद कुमार शाहाबाद पर 18000, इकबाल टडियावा पर 15000 इदरीश पुत्र मुंशी हरियावा पर15000 इसरार पुत्र फकीरे टडियावा पर 10000 गौरव पुत्र राजकुमार टडियावा पर 10000 शाहिद मल्लावा पर 14000 अमन राठोर 3 मई ऊपर 15000 अनीश पिहानी पर 30000 अलीजान अतरौली पर 25000 रामसेवक रेलवेगंज पर 10000 धर्मेंद्र धर्मशाला रोड पर 15000 संजय जायसवाल संडीला पर 30000 इकबाल संडीला पर 27000 का अर्थदंड लगाया गया है।

Report:- Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें