Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

IS संदिग्धों को मदद की पेशकश पर ओवैसी के खिलाफ दर्ज हुआ केस

Asaduddin-Owaisi

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के द्वारा आईएस संदिग्धों को कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के बयान पर सियासी बवाल खड़ा हो गया है। औवेसी के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किये जाने की मांग करते हुए एक याचिका दाखिल की गई है। वहीं बीजेपी और जेडीयू ने ओवैसी की गिरफ्तारी की मांग की है।

कोर्ट में पहुंचा मामलाः

इससे पहले हैदराबाद में पकड़े गए पांच संदिग्ध युवकों को कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ यूपी बार कौंसिल के एक सदस्य ने कोर्ट में याचिका दायर की है।

कोर्ट ने याचिका को स्वीकृत करते हुए थाने से आख्या मांगी है और कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए छह जुलाई की तिथि तय की है।

यूपी बार कौंसिल के सदस्य अनिल कुमार बख्शी ने एसीजेएम-9 में याचिका दायर किये जाने की जानकारी देते हुए बताया कि ओवैसी ने हाल ही में मीडिया को दिए बयान में कहा था कि वह हैदराबाद में आतंकवाद के मामले में फंसे उन लोंगो को कानूनी मदद करेंगे,जिन्हें एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने कथित रूप से आईएस मॉड्यूल्स के तहत गिरफ्तार किया है।

देश की सरजमी की इबादत नहीं करेंगे साथ ही एनआईए के अफसरों को भी उनकी नौकरी से हटवा देंगे. इसी बयान के विरोध में उन्होंने विभिन्न धाराओ में ओवैसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए 156/3 में वाद दाखिल किया था. जिसे अदालत ने स्वीकृत करते हुए थाने से आख्या मांगी है।

बात को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जा रहा हैः

वहीं ओवैसी ने कहा कि कानूनी मदद की पेशकश की बात को ‘बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जा रहा है’ और अदालत इस पर गौर कर सकती है। हैदराबाद में एक अधिवक्ता के करूणा सागर ने सरूर नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराकर मामला दर्ज करने की मांग की। हालांकि सरूर नगर थाने के निरीक्षक एस लिगैया ने कहा कि हमने हैदराबाद सांसद के खिलाफ शिकायत मिली है। कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है और हम कानूनी सलाह ले रहे हैं।

Related posts

किसान विज्ञान के आधार पर काम करें तो ज्यादा लाभ मिलेगा :राम नाईक

Mohammad Zahid
7 years ago

महाराजगंज से काशीनाथ शुक्ल को बसपा फिर दे सकती है मौका

Shashank
6 years ago

Rampur Municipal corporation website Hacked!

Minni Dixit
7 years ago
Exit mobile version