राजधानी लखनऊ में बॉलीवुड फिल्म निर्माता शिरीष कुंद्रा पर हजरतगंज कोतवाली में सीएम आदित्यनाथ योगी पर टिपण्णी करने के आरोप में केस दर्ज हुआ है।

यह लिखकर दी गई तहरीर

  • गोमतीनगर के सतलज अपार्टमेंट में रहने वाले अमित कुमार तिवारी की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि बॉलीवुड फिल्म निर्माता शिरीष कुंद्रा ने 21 मार्च 2017 को अपने ट्विटर एकाउंट से यूपी सीएम एवं सन्यासी महंत आदित्यनाथ योगी पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए ट्वीट किया।
  • इसमें उन्होंने कहा कि Going by the logic of making a goon as cm so that he behave. Daud can be CBI director. Malya RBI Governe.
  • उस ट्वीट के तीन घंटे बाद ट्वीट किया Hoping a goon will stop rioting once he allowed to rules like expecting a rapist to stop raping once has allowed to rape.
  • उपरोक्त कथन या प्रमाणित करते हैं कि उन्होंने हमारे महाराज को गुंडा कहा है।
  • बलात्कारी से तुलना की है, दाऊद जैसे अंतर्राष्ट्रीय अपराधी या तथा मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम से तुलना की है।

  • साथ ही सीबीआई और आरबीआई जैसी प्रतिष्ठित भारतीय स्वयं संस्था को नीचा दिखाने का प्रयास किया है, यह जघन्य कृत्य है।
  • इस मामले में कहा गया है कि दंडात्मक कार्यवाही की जाए तथा मुख्यमंत्री कानून के शासन को लागू करने की दिशा में निर्णय लिया।
  • उन्होंने आरोप लगाया है यह संस्थान हिंदू धर्म उत्थान और राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पित है तथा सबका साथ सबका विकास की पूर्णता पोषक है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें