Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कानपुर में बिजली विभाग ने भूत के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

fir lodged against Dead man bhoot ghost in narwal police station kanpur

fir lodged against Dead man bhoot ghost in narwal police station kanpur

केंद्र सरकार योजना के तहत नि:शुल्क बिजली के कनेक्शन दे रही है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने नर्वल थाने में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई है। तहरीर में लिखा है जब बिजली विभाग की टीम पहुंची तो भगवानदीन व उनका बेटा विनोद एलटी लाइन से जोड़कर बिजली चोरी कर रहे थे। जबकि भगवानदीन की एक साल पहले मौत हो चुकी है। जब इसकी जानकारी विभाग के अधिकारियों को हुई तो हडकंप मच गया।

घर के आसपास बिजली का खम्भा तक नहीं लगा

जानकारी के मुताबिक, नर्वल थाना क्षेत्र स्थित सवायजपुर गांव में रहने वाले भुजवल प्रजापति व उनके छोटे भाई विनोद प्रजापति रहते है। इनके पिता भगवानदीन की 25 फरवरी 2018 को मौत हो गई थी। सबसे खास बात यह है कि भगवानदीन के घर के आसपास बिजली का खम्भा तक नहीं लगा है। इसके साथ ही गाँव में विद्युत वितरण उपखंड नर्वल के अधिकारी भी गाँव में नहीं गए थे। ना ही अधिकारियों के पास बिजली चोरी की वीडियो ग्राफी है। इसके बावजूद भी नर्वल थाने में मृतक भगवानदीन व उनके छोटे बेटे विनोद पर बिजली चोरी की एफआईआर करा दी गई।

गांव में झांकने तक नहीं गई बिजली विभाग की टीम

मृतक भगवानदीन के बड़े भुजवल ने बताया कि हमें तो पता ही नहीं था कि मेरे मृतक पिता और छोटे भाई विनोद के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा है। हमें तो तब जानकारी हुई जब नर्वल थाने की पुलिस हमारे घर आई। जब हमें मुक़दमे की कापी मिली तो पता चला कि बीते 15 फरवरी 2018 को बिजली विभाग की टीम गाँव आई थी। मेरे घर से बिजली चोरी पकड़ी है। जब मैंने गांववालों से पता किया क्या बिजली विभाग की टीम आई थी क्या तो इसकी जानकारी किसी को भी नहीं थी। जबकि हमारे घर के आसपास बिजली का खम्भा भी नहीं लगा है और ना ही मेरे घर पर बिजली कनेक्शन है।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

दक्षिणांचल विद्युत वितरण प्राइवेट लिमिटेड अधीक्षक अभियंता विद्युत कार्यमंडल आरपीएस तोमर के मुताबिक, जब हमारी चेकिंग टीम जाती है तो उसका नाम पता करती है। सबका नाम उन्हें पता नहीं होता है उसमे कौन रह रहा है। आसपास के पड़ोसियों से पूछा जाता है उनके द्वारा बताया गया होगा और वही लिख लिया गया होगा। इसकी जाँच करा ली जाएगी और जो उस मकान में रह रहा होगा उसके खिलाफ मोडीफाई करा दिया जायेगा। इसकी जाँच कराई जाएगी इसमें जो भी दोषी होंगे इसके विरुद्ध कार्यवाई की जाएगी। सरकार की मनसा है कि हर घर में बिजली पहुंचे बिना बिजली के रहना आज के समय में बहुत ही मुस्किल है।

ये भी पढ़ें- गोरखपुर और फूलपुर में जनता ने की सपा की ताजपोशी, भाजपा को तगड़ा झटका

ये भी पढ़ें- ब्रेकथ्रू के राज्य स्तरीय सम्मेलन में जुटी 400 से अधिक महिलाएं व किशोरियां

Related posts

मथुरा: आईजी ने कुम्भ मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर परखी तैयारी ।

Desk
3 years ago

गर्भवती को नहीं मिली एम्बुलेंस, ई-रिक्शा में हुआ प्रसव

Sudhir Kumar
7 years ago

सुल्तानपुर: चकबंदी कार्यालय से अधिकारी नदारद, फरियादी परेशान

Shivani Awasthi
6 years ago
Exit mobile version