Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

फिल्म निर्देशक अविनाश दास के खिलाफ एफआईआर दर्ज

मुख्यमंत्री के लिए ट्विटर पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में मुंबई के फिल्म निर्देशक अविनाश दास के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है। निरीक्षक बीके मिश्रा और डालीबाग चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार की तरफ से फिल्म निर्देशक के साथ ही एक अज्ञात अखबार व उसके प्रमुख के खिलाफ आईटी एक्ट, मानहानि समेत अन्य धाराओं में दो मामले दर्ज किए गए हैं। साइबर क्राइम सेल के सहयोग से इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

हजरतगंज कोतवाली प्रभारी राधा रमण सिंह ने बताया कि फिल्म निर्देशक अविनाश दास ने सोमवार को रात 8:13 बजे अपने ट्विटर अकाउंट पर एक हिंदी अखबार की खबर पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। ये खबर सीएम के बयान से संबंधित थी। अविनाश का ट्वीट कुछ ही देर में वायरल हो गया। लोगों ने सोशल मीडिया साइट पर अविनाश को जमकर ट्रोल किया था।

बता दें कि लेखक अविनाश दास ने ट्विटर एक पेपर की कंटिंग शेयर करते हुए सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी की थी। जिस पेपर कंटिंग को अविनाश दास ने शेयर किया, वो फर्जी खबर थी जिसे आधार बनाकर लेखक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा था। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने यूपी पुलिस और डीजीपी को टैग करते हुए अविनाश दास के खिलाफ कार्रवाई करने की अपेक्षा की थी। इसका संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

मुस्लिम समुदाय के लोग प्रदर्शन व चक्काजाम करने को मजबूर

Short News
6 years ago

कानपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में सिपाही की गोली लगने से मौत

Shivani Awasthi
6 years ago

शहीदी दिवस का अवकाश अब 4 दिसंबर को!

Rupesh Rawat
8 years ago
Exit mobile version