राजधानी के गोसाईगंज थाने में आईपीएस अधिकारी रहे पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव के खिलाफ एफआईआर करने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि थाना प्रभारी गोसाईगंज संजीव कांत मिश्रा ने अभी एफआईआर दर्ज होने की बात से इंकार किया है। 

आवास विकास की जमीन कब्जाने का आरोप

  • जानकारी के मुताबिक, पिछले रविवार को आवास विकास परिषद की टीम अवध विहार योजना पॉकेट -दो में 30 करोड़ की जमीन पर अवैध कब्जे के रोकने गई थी।
  • इस दौरान यहां कब्जा जमाये बैठे लोगों ने और भूमाफियाओं ने टीम पर हमला कर पथराव और मारपीट की थी।
  • इस हमले में टीम के कई इंजीनियर भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
  • टीम पर हुए हमले की सूचना पाकर गोसाईगंज पुलिस भी मौके पर पहुंची थी तो हमलावरों ने पुलिस टीम को भी खदेड़ दिया था।
  • इस पर गोसाईगंज पुलिस भी भाग गई थी।
  • पीड़ित इंजीनियर की मानें तो जब वह शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचा तो वहां पहले से ही दबंग और भू-माफिया मौजूद थे।
  • इस मामले में पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव पर भी आवास विकास की जमीन पर कब्जा करने का आरोप है।
  • लेकिन मामला एक वर्दीधारी से जुड़ा होने की वजह से थानेदार सहित अन्य आला अफसर भी  कुछ बोलने से इंकार कर रहे हैं। बताया जा रहा है यह शिकायत ऑन लाईन दर्ज कराई गई है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें