सपा नेता आजम खां के खिलाफ दर्ज हुई FIR, RSS के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और सपा नेता आजम खां के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने की एफआईआर दर्ज की गई है। लेखक व आलोचक अल्लामा जमीर नकवी का आरोप है कि पूर्व मंत्री ने मौलाना सैय्यद कल्बे जवाद नकवी और आरएसएस के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। आरोपित सपा नेता की अभद्र टिप्पणी से उनका और अन्य लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। चौक निवासी अल्लामा जमीर नकवी का आरोप है कि 2014 से वह पूर्व मंत्री के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन सपा सरकार के दबाव में ऐसा नहीं हो रहा था। वादी के मुताबिक अगस्त 2014 में सरकारी लेटर पैड व मुहर का दुरुपयोग कर शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद, आरएसएस तथा भाजपा का अपमान किया गया था।

  • आरोपित सपा नेता ने पत्र जारी कर अभद्र भाषाओं का इस्तेमाल किया था।
  • इससे मौलाना की छवि को ठेस पहुंची।
  • पूर्व मंत्री के इस कृत्य ने दो समुदाय के बीच नफरत फैलाने का काम भी किया था।
  • सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्र के मुताबिक तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें