मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद पहली बार लखनऊ पहुंची अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल पर मुकदमा दर्ज हो गया है। केंद्रीय स्वास्‍थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल रविवार को सौ से ज्‍यादा गाड़ियों का काफिला लेकर लखनऊ पहुंची थीं। इस वजह से शहर के बड़े हिस्‍से में जाम लग गया।

  • केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
  • अनुप्रिया शनिवार को अचानक लखनऊ पहुची थीं।
  • जहां उनकी लंबी गाड़ियों के काफिले से विधानसभा और उसके आसपास के इलाके में जाम लग गया।
  • जिसके बाद रविवार को उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
  • अनुप्रिया पटेल के खिलाफ निषेधाज्ञा उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
  • अनुप्रिया पटेल पर आईपीसी की धारा 143, 188 और 341 लगाई गई है।
  • केन्द्रीय राज्यमंत्री ने हजरतगंज में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद समर्थकों का जमावड़ी किया था।

दो घंटे तक लगा रहा जामः

  • हजरतगंज इंस्पेक्टर विजयमल यादव ने बताया कि अनुप्रिया पटेल ने बिना परमिशन के ये कार्यक्रम किया था ।
  • उनके अचानक इतनी गाड़ियों के साथ चलने से शहर में जाम लग गया था।
  • करीब दो घंटे तक इस रास्‍ते पर गाड़ियों की आवाजाही बाधित रही।
  • जाम के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
  • इसके बाद थाना हजरतगंज पुलिस ने अनुप्रिया पटेल और उनके सैंकड़ो समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
  • मुकदमा दर्ज कराने वाले दारुलशफा चौकी इंचार्ज संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि जीपीओ से लेकर विधानसभा मार्ग तक मंत्री अनुप्रिया पटेल के काफिले में मौजूद 100 से अधिक गाड़ियों के चलते भीषण जाम लग गया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें