शीतलहर की छुट्टी घोषित होने के बाद भी आदेशों को ताक पर रखकर स्कूल खोलने वाले जेएस पब्लिक स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जिलाधिकारी ने अलीगंज थाने के केस दर्ज कराया है। घटना की जानकारी मिलते ही कमिश्नर, डीएम और कप्तान पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने जांच के बाद स्कूल की मान्यता रद्द करने की बात कही है। वहीं प्रधानमंत्री ने ट्वीट के जरिये दुःख जताया है, जबकि मुख्यमत्रीं अखिलेश यादव ने भी दुःख व्यक्त किया है।

कमिश्नर ने मुफ्त इलाज के दिए

  • इस दर्दनाक हादसे की जिसको भी खबर मिलती है उसकी आंखे नम हो जाती हैं।
  • हादसे में घायल सभी बच्चों के मुफ्त इलाज के लिए कमिश्नर ने आदेश दिए हैं।
  • नियमों को ताक पर रखकर स्कूल खुलने से 22 बच्चे मौत के मुंह में समा गए जबकि 35 से अधिक बच्चे घायल हो गए हैं।
  • इन बच्चों की मौत के जिम्मेदारों पर स्थानीय लोगों ने हत्या का केस दर्ज किये जाने की मांग की है।
  • हलाकि अधिकारी मौके पर घटना की पड़ताल करने में जुटे हैं।
  • इस मौत के मंजर को देखकर हर कोई रो रहा है। पूरे इलाके में बच्चों की मौत की सूचना मिलते ही मातम छा रहा है।

यह है पूरा मामला

  • जिलाधिकारियों ने शीतलहर की छुट्टी कर 20 जनवरी तक घोषित की है।
  • क्योकि यूपी भर में शीत लहर का प्रकोप जारी है।
  • फिर भी कुछ स्कूल अपनी मनमानी करके स्कूल खोल रहे हैं।
  • इसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ा।
  • एटा जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के असदपुर गांव के पर गुरुवार सुबह करीब 60 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही जेएस पब्लिक स्कूल की बस एक ट्रक से टकरा गई।
  • टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस में बैठे 22 बच्चों की मौत हो गई।
  • जबकि 35 से अधिक बच्‍चे जख्मी हो गए।
  • वहीं ट्रक गहरी खाई में जा गिरा, हादसे के वक्त हजारों लोगों की भीड़ मौके पर इकठ्ठा हो गई।
  • हादसे के वक्त चीख -पुकार मची तो राहगीर दौड़े और पुलिस को इसकी सूचना दी।
  • हादसे की खबर मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी, कप्तान सहित कई थानों की पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन करके बस में फंसे बच्चों के शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
  • मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
  • सभी घायल बच्चों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
  • वहीं अपने नौनिहालों की मौत की खबर मिलते ही बच्चों के घरों में कोहराम मचा हुआ है।
  • प्रशासन ने छुट्टी के आदेशों को धता बताने वाले स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
  • हलाकि 15 बच्चों की मौत की पुष्टि डीजीपी जावीद अहमद ने ट्वीट के जरिये की है।
  • वहीं एडीजी कानून एवं व्यवस्था दलजीत सिंह चौधरी ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
  • वहीं जिला अधिकारी ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ केस दर्ज कर स्कूल की मान्यता रद्द करने के आदेश दिए हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें