निवेशकों और बिल्डर्स को लेकर यूपी में कई ख़बरें आती रहती हैं, वहीँ इसी प्रकार अर्थकान बिल्डर से जुडी खबर आ रही है. अर्थकान पर निवेशकों ने ठगी का आरोप लगाया है. अर्थकान बिल्डर पर निवेशकों ने काकोरी थाने में ठगी करने का कदमा लिखाया है. 5-6 सालों से निवेशकों से ठगी करने के आरोप में ये मामला दर्ज किया गया है.

arthakan builder

निवेशकों ने अर्थकान पर कराया केस:

  • अर्थकान के निवेशकों ने पूरे मामले में केस दर्ज कराया है.
  • काकोरी थाने में ठगी का केस दर्ज कराया गया है.
  • इसमें कहा गया है कि बिल्डर ने बिना जानकारी दिए आउट प्लान में फ्लैट बदल दिया.
  • 5-6 सालों से निवेशकों से ठगी करने का आरोप है.
  • पैसा लेने के बावजूद अब तक कब्ज़ा नहीं दिया
  • अब निवेशक लगातार कंपनी के चक्कर लगा रहे हैं.
  • जबकि हैरानी की बात है कि धरातल पर अभी तक नहीं शुरु हुआ निर्माण
  • आम्रपाली में अर्थकान को निर्माण शुरू करना था.

arthakan builder

  • धारा 406, 420 और 520 में ये पूरा मुक़दमा दर्ज किया गया है.
  • आम्रपाली योजना अर्थकान का ये पूरा मामला ठगी का है.
  • निवेशकों को ठगने के आरोप में कहा गया है कि इन्होने कई शहरों में लोगों को ठगने का  काम किया है.
  • साथ ही मुक़दमा दर्ज कराने वाले ने ये भी कहा है कि बिल्डर ने 30 महीने में कब्ज़ा देने की बात की.
  • लेकिन अब नए अग्रीमेंट में नियमों में बदलाव कर लिया.
  • इसमें लिखा गया कि अब हस्ताक्षर करने के 10 बाद कब्ज़ा मिलेगा.
  • निवेशक ने कहा कि लगता है इस जन्म में ऐसा होना संभव नहीं है.

arthakan builder

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें