Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

रोहतास बिल्डर के मालिक समेत पांच पर मुकदमा दर्ज

FIR Registered

FIR Registered

रिटायर्ड कर्नल की बेटी पूजा तिवारी ने रोहतास बिल्डर के मालिक समेत पांच नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में का मुकदमा दर्ज कराया है। पूजा के पिता का आरोप है कि बेटी को रायबरेली रोड स्थित रोहतास सबाना में प्लाट दिलाने के नाम पर उक्त लोगों ने 18 लाख रुपये ठग लिए। कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि अगर तय समय पर आप प्लाट नहीं लेंगे तो ब्याज लगाकर रुपये देंगे। ब्याज समेत उन्होंने 18 लाख का 27 लाख रुपये देने का दावा किया था।

इंस्पेक्टर हजरतगंज राधा रमण सिंह के मुताबिक वृंदावन कॉलोनी निवासी पूजा तिवारी और उनके पति धनंजय तिवारी अमेरिका स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करते हैं। पूजा के पिता एलके तिवारी रिटायर्ड कर्नल हैं। एलके तिवारी ने बताया कि वर्ष 2012 में रोहतास प्रोजेक्ट्स ने रायबरेली रोड स्थित रोहतास सबाना हाउसिंग सोसाइटी में प्लाट निकाले। बेटी ने प्लाट बुक कराया। जिसकी कीमत कंपनी के मालिक, डायरेक्टर दीपक रस्तोगी द्वारा 15 लाख रुपये बताई गई। इसके बाद बुकिंग अधिकारी अरुण कुमार सिंह नेगी, प्रोजेक्ट्स सीईओ समेत अन्य ने प्लाट की बुकिंग की।

उन्हें पहले 10 और दोबारा पांच लाख की चेक दी गई। इसके बाद डायरेक्टर दीपक ने प्लाट में जमीन देने के नाम पर तीन लाख रुपये ले लिए। साल भर में प्लाट की रजिस्ट्री करने का आश्वासन कंपनी के अधिकारियों द्वारा दिया गया। इसके बाद भी प्लाट की रजिस्ट्री नहीं कराई गई और टाल मटोल करने लगे। हजरतगंज सुलतानगंज चौकी के पास स्थित उनके ऑफिस पहुंचे तो वह बंद मिला। फोन पर बात की तो प्लाट देने से मना कर दिया और धमकाने लगे। हजरतगंज कोतवाली में उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

अमर सिंह ने किया ट्वीट, 2019 में करूँगा मोदी सरकार के लिए प्रचार

Shashank
7 years ago

देवरिया बालिका गृह कांड पर ‘आप’ सांसद संजय सिंह ने भाजपा सरकार को घेरा

Sudhir Kumar
7 years ago

यह देश, लोकतंत्र के लिए बड़ी चिंता, इसके लिए असली जिम्मेदार मोदी हैं-मायावती

Desk
6 years ago
Exit mobile version