उत्तर प्रदेश में सात चरणों में सामान्य विधानसभा चुनाव 2017 का मतदान किया जाना है. ऐसे में पहले चरण का मतदान आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिले में शुरू हो चुका है. प्रदेश के सभी जिलों में सामान्य विधानसभा चुनाव में तैनात होने वाले पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसी के चलते यूपी के बहराइच जिले में भी आज दूसरे दिन ये प्रशिक्षण जारी रहा.

प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे 31 मतदान कर्मी-

  • यूपी में 2017 विधानसभा चुनाव में तैनात होने वाले पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण आज दूसरे दिन भी जारी रहा.
  • बहराइच के किसान पीजी कालेज में ये प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
  • जिसमें दूसरे दिन दो पालियों में 2500 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाना था.
  • इस दौरान प्रत्येक पाली में 1250-1250 पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया.
  • लेकिन आज प्रशिक्षण के दौरान 31 कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए.
  • जिसके बाद इन कर्मचारियों के खिलाफ़ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं.

ईवीएम मशीन एरर को दूर करने के तरीके सिखाये गए-

  • प्रशिक्षण के दौरान प्रेक्षक अनिल कुमार गुप्ता के साथ मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने जायजा लिया.
  • इस दौरान मतदान कार्मिकों को इस बात के निर्देश दिये कि मतदान के दौरान ईवीएम मशीन में एरर आने पर उसे दूर कैसे किया जाये.
  • इसके अलावा एसएमएस और पंजिका को भरने के बारे में भी पूरी जानकारी हासिल कर ली जाए
  • इस दौरान सीडीओ ने बताया कि दूसरे दिन 9 पीठासीन अधिकारी व 22 मतदान अधिकारी प्रथम गैरहाजिर रहे.
  • जिनके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 k की धाराओं के तहत केस दर्ज किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें