पूरे प्रदेश में आग का तांडव लगातार जारी है। आग ने ना सिर्फ किसानों की गाढ़ी कमाई द्वारा उगाई गई फसलों को वर्बाद किया है बल्कि कई जंगलों में भी खूब नुकसान किया है। मंगलवार को भी यूपी आग के कहर से जल उठा, आग के इस कहर पर दमकल ने काबू तो पाया लेकिन तब तक कई लोग जलकर मौत के मुंह में समां गए। इतना ही नहीं एक-एक पाई जोड़कर इकठ्ठा की गई गृहस्ती भी तहस-नहस हो गई।

कई दमकल की गाड़ियों ने की मशक्कत

  • राजधानी के कैंट थाना क्षेत्र के अर्जुनगंज स्थित वन रेंज के जंगलों में दोपहर करीब सवा एक बजे अचानक आग लग गई।
  • आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दोपहर 131 बजे मिली।
  • सूचना पाकर दमकल की कई गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
  • तब तक कीड़े मकोड़ों के साथ कई पौधे भी आग की चपेट में आकर स्वाहा हो गए।

बांदा जिले में आग में जलकर एक बच्चे की मौत, 4 झुलसे

  • यूपी के बांदा जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के निम्नी पार मोहल्ले में रहने वाले लाल मोहम्मद के कच्चे घर में शार्ट सर्किट से आग लग गयी।
  • आग लगने से घर में सो रहे लाल मोहम्मद और उसके 4 बच्चे चपेट में आ गए।
  • आग लगने से उसकी एक बेटी सरोज की मौके पर ही मौत हो गई।
  • जबकि गंभीर रूप से घायल अन्य सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी का उपचार चल रहा है।
  • आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची हालांकि जबतक आग बुझाई जाती तब तक सारी गृहस्ती जलकर नष्ट हो चुकी थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें