मथुरा- चौमुंहा में हाइवे पर एलसीडी व एलईडी से भरे कंटेनर में अज्ञात कारणों से लगी आग

मथुरा-

चौमुंहा में हाइवे पर एलसीडी व एलईडी से भरे कंटेनर में अज्ञात कारणों से लगी आग, पुलिस व दमलक कर्मीयों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, लाखों रु का माल जलकर हुआ राख,
जैंत थाना क्षेत्र के कस्बा चौमुंहा स्थित एनएच 2 पर शुक्रवार की देर रात उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब सड़क पर दौड़ते कंटेनर से अचानक आग की लपटें उठती दिखी।
धुंआ उठने की जानकारी होते ही कंटेनर चालक ने सुरक्षित स्थान पर वाहन को रोककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया और इसकी सूचना पुलिस को दी।
रात के अंधेरे में हाईवे पर कंटेनर से आग के शोले देख मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल कर्मि आग पर काबू पर काबू पाने में जुट गए । लेकिन जब तक दमकल कर्मी आग पर काबू पाते तब तक कंटेनर में रखा लाखों रु कीमत का सारा सामान जलकर राख हो गया । मौके पर पहुंचे सीओ सदर प्रवीण मलिक ने बताया की ट्रक चालक 10 तारीख को चेन्नई के पास से ट्रक में सोनी कंपनी के एलसीडी व एलईडी लेकर सूरजपुर जा रहे था, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग सका है।

Report – Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें