राजधानी के विभूतिखण्ड इलाके के लोहिया अस्पताल के सामने एक चाय दुकान में रखे सिलेण्डर से गैस रिसाव के कारण आचानक आग लग गयी। देखते देखते आग ने दुकान के बाहर खड़ी दो गाड़ियों को अपनी चपेट में लिया। दुकानदार ने आग पर काबू करने का प्रयास किया, जिसमें वह बुरी तरह से झुलस गया।

गाड़ियों को जलता देख आसपास के लोगों ने पानी डालना शुरू कर दिया। वहीं सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी गयी। लेकिन एक घण्टा बीत जाने के बाद भी दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची। आसपास के दुकानदारों ने ही किसी तरह से आग पर काबू पाया। घायल दुकानदार को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, बत्तौली निवासी राजू लोहिया अस्पताल के सामने चाय की दुकान चलाता है। रविवार को वह दुकान पर चाय बना रहा था, तभी अचानक सिलेण्डर से गैस रिसाव के कारण आग लग गयी। राजू जब तक कुछ समझ पाता उससे पहले आग ने विकराल रूप ले लिया। दुकान के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल भी जलने लगी। राजू ने गाड़ी को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहा।

इस कारण राजू भी बुरी तरह से झुलस गया। देखते ही देखते आग ने दो मोटरसाइकिलों को अपने चपेट में लेकर राख में बदल दिया। सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी गयी, लेकिन हैरत की बात तो यह है कि एक घण्टा बीत जाने के बाद भी कोई मौके पर नहीं पहुंचा। आग बुझाने में नाकामयाब रहे राजू को दुकानदारों ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

दमकल अधिकारियों के मुताबिक, आग गैस रिसाव होने के कारण लगी थी। घटना के बाद आसपास के दुकानदारों में भगदड़ मच गई। अग्निकांड से पूरे क्षेत्र में भगदड़ मच गई। आरोप है कि अगर वक्त रहते दमकलकर्मी मौके पर पहुंचते तो आग पर काबू पाया जा सकता था और नुकसान से भी बचाया जा सकता था। आग लगने के दौरान लोग सड़क के इधर-उधर भागने लगे और भीड़ को हटा रहे थे।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें