Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

चाय की दुकान में रखे सिलेण्डर में लगी भीषण आग

fire broke out in tea shop gas cylinder vibhuti khand lucknow

fire broke out in tea shop gas cylinder vibhuti khand lucknow

राजधानी के विभूतिखण्ड इलाके के लोहिया अस्पताल के सामने एक चाय दुकान में रखे सिलेण्डर से गैस रिसाव के कारण आचानक आग लग गयी। देखते देखते आग ने दुकान के बाहर खड़ी दो गाड़ियों को अपनी चपेट में लिया। दुकानदार ने आग पर काबू करने का प्रयास किया, जिसमें वह बुरी तरह से झुलस गया।

गाड़ियों को जलता देख आसपास के लोगों ने पानी डालना शुरू कर दिया। वहीं सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी गयी। लेकिन एक घण्टा बीत जाने के बाद भी दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची। आसपास के दुकानदारों ने ही किसी तरह से आग पर काबू पाया। घायल दुकानदार को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, बत्तौली निवासी राजू लोहिया अस्पताल के सामने चाय की दुकान चलाता है। रविवार को वह दुकान पर चाय बना रहा था, तभी अचानक सिलेण्डर से गैस रिसाव के कारण आग लग गयी। राजू जब तक कुछ समझ पाता उससे पहले आग ने विकराल रूप ले लिया। दुकान के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल भी जलने लगी। राजू ने गाड़ी को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहा।

इस कारण राजू भी बुरी तरह से झुलस गया। देखते ही देखते आग ने दो मोटरसाइकिलों को अपने चपेट में लेकर राख में बदल दिया। सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी गयी, लेकिन हैरत की बात तो यह है कि एक घण्टा बीत जाने के बाद भी कोई मौके पर नहीं पहुंचा। आग बुझाने में नाकामयाब रहे राजू को दुकानदारों ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

दमकल अधिकारियों के मुताबिक, आग गैस रिसाव होने के कारण लगी थी। घटना के बाद आसपास के दुकानदारों में भगदड़ मच गई। अग्निकांड से पूरे क्षेत्र में भगदड़ मच गई। आरोप है कि अगर वक्त रहते दमकलकर्मी मौके पर पहुंचते तो आग पर काबू पाया जा सकता था और नुकसान से भी बचाया जा सकता था। आग लगने के दौरान लोग सड़क के इधर-उधर भागने लगे और भीड़ को हटा रहे थे।

Related posts

महोबा में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, अधिकारी मनाने में जुटे!

Sudhir Kumar
8 years ago

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया तहसील सदर का लोकार्पण

Desk
6 years ago

कालेधन और नोटबंदी पर बोले आजम, ‘इनका मुंह काला होना चाहिए’!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version