जौनपुर: ओरियंटल बैंक की शाखा में लगी आग

  •  ओरियंटल बैंक की स्थानीय शाखा मुख्य मार्ग खेतासराय-जौनपुर पर स्थित तारगहना मोड़ के ठीक सामने है बैंक की शाखा में बुद्धवार की भोर में शार्ट-सर्किट से आग लग गईं।
  • जिसमें कम्प्यूटर सहित मेज, कुर्सी, एसी, पंखा व अन्य डॉक्यूमेंट फाइल जलकर खाक हो गया।
  • इसकी जानकारी बगल स्थित एटीएम गार्ड को तब हुई जब बैंक के दरवाजे से तेज़ी के साथ मंडराते हुए धुंआ निकलने लगा।
  • गार्ड शोर मचाया आस-पास के लोग एकत्र हो गए।
  • लेकिन आग इतनी भीषण थी कि काबू कर पाना मुश्किल था।
  • इसकी तत्काल सूचना उच्चाधिकारियों सहित स्थानीय पुलिस को दी गई
  • मौके पर पहुँचे प्रभारी निरक्षक खेतसराय जगदीश कुशवाहा ने मय फोर्स पहुँच कर तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दिया
  • फायर ब्रिगेड के आने से पहले गांव वालों ने किसी तरह आग पर काबू पाया लिया।
  • मिली जानकारी के अनुसार उक्त बैंक में बुधवार की भोर लगभग 4:35 पर शॉर्ट-सर्किट होने से बैंक में लगी आग धीरे-धीरे अन्दर जल रही थी,
  • एकाएक जब तेज़ी से धुआं बैंक के दरवाजे उमड़ते हुए निकलने लगा तो बगल स्थित एटीएम की सुरक्षा में तैनात गार्ड के होश उड़ गए।
  • आग धुंआ इतनी तेज उठ रहा था कि गार्ड को कुछ समझ में ही नही आ रहा तो गार्ड शोर मचाना शुरू कर दिया।
  • तब-तक आस-पास के लोग एकत्र हो गए। लेकिन अन्दर आग इतनी भयानक जल रही थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल था।
  • गार्ड अपनी सूझ-बूझ के साथ इसकी तत्काल सूचना उच्चाधिकारियों को देने के साथ-साथ स्थानीय पुलिस को दे दिया।
  • मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा ने तत्काल सूचना फायर ब्रिगेड को दिया।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड ने गांव वालों के साथ किसी तरह आग पर काबू पाया।
  • लेकिन तब भारी मात्रा में आवश्यक सामग्री जलकर खाक हो चुकी थी।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुँचे मैनेजर ज्ञानेन्जय ने बताया कि शार्ट-सर्किट से आग लगने से छः कम्प्यूटर, अकाउंट फार्म लोन फाइल, कुर्सी, मेज़, एसी, पंखा व तमाम अन्य डॉक्युमेंट जलकर खाक हो गया है,
  • ग्राहकों का पैसा सुरक्षित है दो-तीन तक बैंक सबंधित कार्य ठप्प रहेगा।
  • विदित हो कि उक्त बैंक में इसके पूर्व भी आग लग चुकी है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें