Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

शादी समारोह में दुल्हन के कमरे में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

Fire in bride room at wedding ceremony

Fire in bride room at wedding ceremony

राजधानी लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र स्थित एक गेस्ट हॉउस के कमरे में शार्ट सर्किट से भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। धुंआ और आग की लपटें उठते देख मौके पर मौजूद लोग शोर मचाकर भागने लगे। आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग और पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे रहे। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की दो गाड़ियों आग को बुझाया। लेकिन तब तक दुल्हन के कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। मौके पर घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा, पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी रही।

ये भी पढ़ें- शादी समारोह की आतिशबाजी से झोपड़ी में लगी आग, जिंदा जला मासूम

जानकारी के मुताबिक, महानगर थाना क्षेत्र के निशातगंज में तुलसी कल्याण मंडप गेस्ट हॉउस है। रविवार की रात करीब 10:30 बजे अचानक आग लग गई। आग लगने से वहां हड़कंप के साथ अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। दमकल अधिकारियों के मुताबिक, शॉर्ट सर्किट से अचानक दुल्हन के कमरे में आग लग गई। घटना के बाद शादी समारोह में भगदड़ मच गई। अगर वक्त रहते दमकलकर्मी आग को काबू न करते तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। आग लगने के दौरान लोग सड़क के इधर उधर भागने लगे और भीड़ को हटा रहे थे। अगर दमकल समय से ना पहुंचती तो हादसा बड़ा हो सकता था।

ये भी पढ़ें- गोमतीनगर में टेम्पो स्टैंड संचालक की गोली मारकर हत्या

वहीं वजीरगंज थाना क्षेत्र में परिवार कल्याण निदेशालय से जुड़े खाद्य एवं औषधि प्रशासन आयुक्त के कार्यालय में रविवार को शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी मची रही। सूचना पाकर दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि ये कार्यालय अलीगंज में स्थान्तरित हो चुका है।

Related posts

शिकारियों की गोली महिला को लगी, नीलगाय का कर रहे थे शिकार!

Sudhir Kumar
7 years ago

लखनऊ में पिंगलाक्ष भगवान जी की फोटो प्रदर्शनी आज!

Shashank
8 years ago

नवनीत सहगल के ड्राइवर की हालत नाजुक लेकिन करने लगे पहचान!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version