शार्ट सर्किट के कारण मंडी परिसर में लगी आग, लाखों का नुकसान

थाना हाईवे क्षेत्र में मंडी परिसर में शार्ट सर्किट के कारण दो नंबर डंप पर बनी दुकानों में आग लग गई आग लगने से दर्जनों आढ़तियों का भारी नुकसान हो गया. दुकानों में गेहूं धान कपास और सरसों भरी हुई थी जो आप के कारण जलकर पूरी तरह खाक हो गई. आग में दो तीन बाइकों के जलने के बारे में भी बताया जा रहा है. आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है. आढ़तियों ने बताया कि मंडी परिसर में हर दो-तीन वर्ष में आग लगती रहती है आग से जान माल का नुकसान हुआ है. आज भी शार्ट सर्किट के कारण डंप नंबर दो पर बनी दुकानों में आग लग गई. डंपर नंबर दो पर लगभग दो दर्जन दुकानों में रखा गेहूं धान कपास और सरसों जलकर खाक हो गई. आढ़तियों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार आग लगने के बाद भी प्रशासन द्वारा यहां आग बुझाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किये गए हैं हम प्रशासन से मांग करते हैं मंडी परिसर में कम से कम एक दमकल की गाड़ी हर समय उपलब्ध कराएं.

Report – Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें