बुंदेलखंड के जालौन में खनन माफिया प्रशासन पर पूरी तरह हावी हो चुका है। बुधवार को दो गुटों और पुलिस के बीच फायरिंग होने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

  • जालौन के डकोर इलाके में बंधौली घाट पर अवैध रूप से बालू खनन को लेकर दो गुटों के बीच विवाद चल रहा था। बुधवार को विवाद के चलते दोनों गुटों में जमकर फायरिंग हुई।
  • जिसके बाद वहां पुलिस पहुंची और फायरिंग को रोकने के पुलिस ने भी गोली चलाना शुरू कर दिया।
  • तीन तरफा हुई इस फायरिंग की चपेट में आने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
  • तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों की हालत नाजुक है।
  • खनन माफिया की फायरिंग से लोगों के बीच गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने हाइवे पर खड़ी खनन माफिया के तीन ट्रकों और एक बाइक को आग के हवाले कर दिया।
  • लोगों ने अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की है।

हालांकि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अवैध खनन पर लगा रखी है। लेकिन खनन माफिया खुले आम बालू खनन में लगा हुआ है। खनन माफिया बेखौफ होकर बालू की खुदाई में जुटा हुआ है और उन्हें पुलिस का भी कोई डर नहीं है| पुलिस भी उन्हें रोकने में नाकाम नजर आ रही है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें