उत्तर प्रदेश का फिरोजाबाद शहर ‘सुहाग नगरी’ के नाम से विश्व विख्यात है, लेकिन नोटबंदी के बाद से फिरोजाबाद का कांच की चूड़ियों का व्यापार अपनी अंतिम साँसे गिनता नजर आ रहा है। गौरतलब है कि, केंद्र सरकार ने 8 नवम्बर को 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए थे।

कारखाने और दुकानदार परेशान:

  • उत्तर प्रदेश का फिरोजाबाद शहर ‘सुहाग नगरी’ के नाम से विश्व विख्यात है।
  • फिरोजाबाद शहर अपनी कांच की चूड़ियों के लिए प्रसिद्ध है।
  • साथ ही फिरोजाबाद को चूड़ियों का शहर भी कहा जाता है।
  • लेकिन केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद शहर का चूड़ी कारोबार अपनी अंतिम साँसे गिन रहा है।
  • सरकार की कालेधन के खिलाफ लड़ाई में फिरोजाबाद का कांच की चूड़ी का व्यापार लगभग खत्म सा हो गया है।
  • फिरोजाबाद के कारखाने और दुकानदार ग्राहकों का इन्तजार करते नजर आते हैं।
  • नोटबंदी के बाद से कांच की चूड़ियों के व्यापार को तगड़ा झटका पहुंचा है।

नोटबंदी से थमी रफ़्तार:

  • फिरोजाबाद शहर अपनी कांच की चूड़ियों के लिए देश के साथ ही विदेश में भी अपनी धाक जमा चुका है।
  • लेकिन नोटबंदी ने शहर की कांच की चूड़ियों के कारोबार पर व्यापक असर डाला है।
  • शहर की चूड़ी मंडी कहे जाने वाले इमामबाड़ा मार्केट और गली बोहरान मार्केट में दुकानदार हाथ पर हाथ रखकर बैठे हैं।
  • एक समय इन मार्केट्स में देश के कोने-कोने से खरीददारों की भीड़ देखने को मिलती थी।
  • वहीँ नोटबंदी की मार ने यहाँ के कारखानों और दुकानदारों के लिए सब चौपट कर दिया है।

कांच का व्यापर 75 फ़ीसदी से ज्यादा प्रभावित:

  • नोटबंदी के बाद से फिरोजाबाद में अब तक 75 फ़ीसदी से अधिक कांच का कारोबार प्रभावित हो चुका है।
  • फिरोजाबाद शहर में कांच के काम की कुल 400 ईकाई हैं।
  • जिनमें से 75 फ़ीसदी बंद हो चुकी हैं।
  • जिसके कारण करीब 4 लाख मजदूर बेरोजगार हो चुके हैं।
  • वहीँ नोटबंदी के चलते कांच के व्यापर को रोजाना 10 करोड़ रुपये से अधिक का नुक्सान उठाना पड़ रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें