Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

संकटमोचन बनी 108 और 102 एम्बुलेंस सेवा, तत्काल पहुंचायी मदद

First 108 and 102 Ambulance Service Eeached within 3 Minutes in Rae Bareli Rail Incident

First 108 and 102 Ambulance Service Eeached within 3 Minutes in Rae Bareli Rail Incident

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिला से करीब 15 किलोमीटर हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के आउटर पर बुधवार सुबह तड़के करीब 06:05 बजे जी समय लोग नींद में सो रहे थे उसी समय अचानक धमाके की तेज आवाज हुई। धमाके के साथ ट्रेन में यात्रा कर रहे एक हजार से अधिक यात्रियों को जैसे ही जोर का झटका लगा वैसे ही उनकी नींद टूट गई। तभी चारों तरफ चीख पुकार मच गई। कुछ लोग ट्रेन से कूदकर भागते दिख रहे थे। यात्री बाहर आये तो खौफनाक मंजर देखकर उनकी रूह कांप गई। इस हादसे में इंजन और 8 बोगियां (चार जनरल और चार स्लीपर) पटरी से उतर गईं। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से अधिक यात्री जख्मी हुए हैं।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]60 घायलों को सीएचसी और जिला अस्पताल में भर्ती कराया[/penci_blockquote]
बुधवार सुबह रायबरेली में हुए ट्रेन हादसे में घायल यात्रियों की मदद में 108/102/एएलएस सेवा ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित की। दुर्घटना की सूचना मिलने के 3 मिनट के अन्दर ही नजदीकी पीएचसी हरचन्दपुर की 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और स्टाफ ने तत्काल घायल यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरचन्दपुर भर्ती कराया। रायबरेली ट्रेन हादसे में 108/102/एएलएस सेवा ने कुल 60 घायलों को सीएचसी हरचन्दपुर और जिला अस्पताल रायबरेली में भर्ती कराकर उनकी जान बचाई।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]एसजीपीजीआई और ट्रॉमा सेंटर तक पहुंचाए मरीज[/penci_blockquote]
ये जानकारी देते हुए 108/102/एएलएस सेवा की सेवा प्रदाता संस्था के मुख्य परिचालन अधिकारी प्रमिल शाह ने बताया कि रायबरेली ट्रेन हादसे में गम्भीर रूप से घायल हुए 6 यात्रियों को लखनऊ शिफ्ट किया गया है। इनमें से 2 यात्रियों को एसजीपीजीआई के ट्रॉमा सेंटर-2 व 4 यात्रियों को केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]सुबह 06:09 बजे 108 सेवा के कॉल सेंटर पर आयी थी पहली कॉल[/penci_blockquote]
उन्होंने ने बताया कि बुधवार सुबह 06:09 बजे 108 सेवा के कॉल सेंटर पर मोबाइल नम्बर 7906277357 से आई पहली कॉल में उक्त ट्रेन हादसे की जानकारी मिली। इसके बाद कॉल सेंटर के अधिकारियों ने तत्काल नजदीकी पीएचसी हरचन्दपुर की 108 एम्बुलेंस को इससे अवगत कराया और 06:12 मिनट पर यह एम्बुलेंस घटनास्थल के लिए निकल पड़ी। मात्र 03 मिनट के अन्दर यह पहली एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और उसने घायलों की मदद करनी शुरू कर दी।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]19 एम्बुलेंस के जरिये की पीड़ितों की मदद [/penci_blockquote]
प्रमिल शाह ने बताया कि उक्त रायबरेली ट्रेन हादसे में 108/102/एएलएस सेवा की कुल 19 एम्बुलेंस मौके पर पहुंचीं, जिसमें 108 सेवा की 11, 102 सेवा की 06 व एएलएस की 02 एम्बुलेंस शामिल थीं। इसके अलावा संस्था की ऑपरेशन टीम के अधिकारी भी तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रशासन व चिकित्सा विभाग के स्थानीय अधिकारियों के निर्देश पर घायल यात्रियां की मदद करने में एम्बुलेंस स्टाफ का सहयोग किया। जिलाधिकारी के निर्देश पर कुछ यात्रियों को घटना स्थल से मुख्य मार्ग तक भी छोड़ा गया ताकि वो अपने गन्तव्य के लिए आसानी से जा सकें। यह जानकारी संस्था के मीडिया सलाहकार आनन्द दीक्षित ने दी।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

मंत्री डॉ महेंद्र सिंह का बयान- 8.85 लाख घर बनाकर लाभार्थियों को देंगे, कई लाभार्थियों को आज योजना का लाभ, 1 हजार लाभार्थियों को आज घर मिलेगा, दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को गति देंगे।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

फ़तेहपुर: पुलिस पर लगा पीड़िता को न्याय के बदले पैसे दिलावाने का आरोप

Shani Mishra
6 years ago

हर्ष फायरिंग में तीन घायल, शादी समारोह के दौरान हुई फायरिंग, दीवार से गोली टकरा कर किया घायल, घायलों को भेजा गया निजी अस्पताल, पुलिस की डर से चोरी से कराया गया है इलाज, रायख्वाजा थाना क्षेत्र के गोसाई पुर गांव की घटना।

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version