उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग मंगलवार 4 अप्रैल को राजधानी लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री ऑफिस लोक भवन में आयोजित की है। राज्य सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा कर उनपर मुहर लगायी जाएगी।
शाम 5 बजे से शुरू होगी बैठक:
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ में कैबिनेट की पहली बैठक बुलाई है।
- जिसमें कई प्रस्तावों पर चर्चा कर उन पर मुहर लगायी जा सकती है।
- बैठक शाम 5 बजे से लोक भवन में आयोजित की जाएगी।
पहली कैबिनेट मीटिंग में इन प्रस्तावों पर होगा विशेष ध्यान:
- सीमांत और लघु किसानों के कर्ज माफ़ी के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।
- कृषि नीति में बदलाव के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दी जा सकती है।
- बुंदेलखंड खंड को राहत देने के लिए एन्टी भूमाफिया टास्क फोर्स के गठन पर भी कैबिनेट में चर्चा की जाएगी।
- योगी सरकार कैबिनेट में तबादला नीति पर भी फैसला ले सकती है।
- समूह ‘ग’-समूह ‘घ’ की नौकरियों में इंटरव्यू व्यवस्था बंद होने पर भी कैबिनेट फैसला ले सकती है।
- प्रदेश में महिला की सुरक्षाओं से संबंधित प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है।
- एंटी-रोमियो दल के कानून को भी कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है।
- बूचड़खानों से संबंधित प्रावधानों में कैबिनेट बदलाव कर सकती है।
- युवाओं को मुफ्त लैपटॉप,
- गन्ना किसानों की फसल बेचने पर जल्द भुगतान के व्यवस्था भी कैबिनेट मीटिंग में चर्चा का अहम विषय होगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Chief Minister
#chief minister yogi adityanath
#chief minister yogi adityanath cabinet may take big decision today.
#first cabinet meeting yogi government
#first cabinet meeting yogi government major issues discussion today
#major issues discussion
#major issues discussion today
#Yogi Adityanath
#yogi adityanath cabinet may take big decision today.
#अपनी सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग
#इन मुद्दों पर चर्चा के बाद लग सकती है ‘मुहर’
#उत्तर प्रदेश
#कैबिनेट मीटिंग
#पहली कैबिनेट मीटिंग
#मुख्यमंत्री ऑफिस लोक भवन में
#मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
#राजधानी लखनऊ स्थित
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार