सरकार द्वारा शुरू की गयी उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की समाजवादी आवास योजना में ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर फ्लैट बांटने का फैसला किया है। बीती शाम हुई परिषद की 238वीं बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से मोहर लगायी गयी।

यहाँ पर उपलब्ध है फ्लैट्स :

  • समाजवादी आवास योजना के आवास शहीद पथ के पास 2 BHK के 6 हजार फ़्लैट अवध विहार योजना और वृदांवन योजना में निर्माणधीन है।
  • इसके साथ ही कई और शहरों में भी लगभग 10 हजार समाजवादी आवास पर काम चल रहा हैं।
  • इनमें से अभी तक 9 हजार फ्लैट पहले ही बिक चुके हैं।
  • सरकार द्वारा अब इसके पंजीकरण के लिए ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध करा दी गयी है।
  • हालांकि जनता द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण सिर्फ महंगे फ्लैटों का ही हो पाएगा।

यह भी पढ़े : सरकार ने दिखाया ‘एस्मा’ का डर, फिर भी नहीं लौटे कर्मचारी!

  • सरकार की गोंडा में भी आवास विकास समाजवादी आवास योजना लॉन्‍च करने की योजना प्रस्तावित है।
  • गोंडा-फैजाबाद मार्ग पर स्थित जिला सहकारी विकास संघ लिमिटेड की 5.3520 हेक्टेयर भूमि भी इसके लिए चुन ली गयी है।
  • गाजियाबाद और लखनऊ में 5 एकड़ तक भूखंडों का निस्तारण खुली नीलामी के माध्यम से किया जाएगा।
  • इसके अलावा शहर में मार्टिनपुरवा स्थित 100 एकड़ भूमि को ग्रीन लैंड घोषित होने के बाद छोड़ दिया गया है।

यह भी पढ़े : मैं समाजवादी हूं, मुलायमवादी हूं और मुलायम पुत्रवादी हूं!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें