ग्रास रूट लेवल पर टेनिस को प्रमोट करने के लिए प्रथम मेट्रो जोन यूपी प्राइजमनी टेनिस टूर्नामेंट दो फरवरी से सात फरवरी तक टेनिस प्लेयर एसोसिएशन ऑफ लखनऊ और प्रोफेशनल टेनिस अकादमी के तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा।

अवध स्कूल, गोमतीनगर स्थित प्रोफेशनल टेनिस अकादमी के टेनिस कोर्ट पर होने वाले इस टूर्नामेंट के बारे में जानकारी देते हुए आयोजन सचिव कमलेश शुक्ला (अंतर्राष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी)ने बताया कि छह दिवसीय इस टूर्नामेंट में बालक व बालिका के अंडर-12, अंडर-14, व अंडर-18 आयु वर्ग, पुरुष सिंगल्स, डबल्स व सीनियर डबल्स (35 साल से ज्यादा, 45 साल से ज्यादा) के ग्रुप में मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल एक लाख 25 हजार रुपए की प्राइजमनी दांव पर होगी जिसमें 250 खिलाड़ी खिताब व प्राइजमनी अपने नाम करने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। इस टूर्नामेंट का मुख्य आकर्षण अकादमी में लगी एटीपी स्पीड गन अटैक मशीन का लोकार्पण होगा। कमलेश शुक्ला ने बताया कि यह मशीन देश में टेनिस अकादमी मेें लगी पहली मशीन होगी जो करीब 280 किमी.प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंकती है।

अर्शिया अहमद-इरम जैदी AITA टेनिस में डबल्स चैंपियन

इस मशीन का फायदा यह होगा कि वर्ल्ड क्लास के टेनिस प्लेयर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिस स्पीड से सर्विस करते हैं उसका अनुभव यूपी के उभरते हुए टेनिस खिलाडिय़ों को होगा। इस मशीन से अभ्यास करने से प्रदेश के टेनिस खिलाडिय़ों की सर्विस की गति में आश्चर्यजनक रुप से तेजी का समावेश भी होगा।

इस टूर्नामेंट का फाइनल सात फरवरी को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के खेल व युवा कल्याण मंत्री चेतन चौहान होंगे। टूर्नामेंट में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी अवध स्कूल, गोमतीनगर स्थित प्रोफेशनल टेनिस अकादमी में या www.professionaltennisacademy.in ऑनलाइन टूर्नामेंट के पंजीकरण की आखिरी तारीख एक फरवरी, 2018 पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

तैयार की जा रही है टेबल टेनिस लीग की रूपरेखा, जल्द लगेगी खिलाड़ियों की बोली

आक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी के प्रशिक्षुओं ने जीती ओवर आल चैंपियनशिप ट्राफी

आक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी के प्रशिक्षुओं ने नवयुग रेडियंस स्कूल, जानकीपुरम में आयोजित जिला इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरआल चैंपियनशिप ट्राफी अपने नाम की।

इस चैंपियनशिप में अकादमी के प्रशिक्षुओं ने 22 स्वर्ण, 11 रजत, 4 कांस्य सहित कुल 37 पदक अपने नाम किए। अकादमी के प्रशिक्षुओं की इस सफलता पर अकादमी के निदेशक (प्रशासन) डब्लू ए जिलानी एवं मुख्य कोच अतुल यादव ने खुशी जताई। यह सभी खिलाड़ी अकादमी के मल्टी एक्टिविटी सेंटर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

First Metro Zone UP Prizemani Tennis Tournament

चैंपियनशिप में अकादमी के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी इस प्रकार हैंः-

अविका अरोरा, आरंभ रावत, शौर्यम रावत, स्वपनिल सिंह, शांभवी शुक्ला, तन्मय शुक्ला, वैष्णवी सिन्हा, अक्षत बाजपेयी, सात्विक सिंह, शिवांश सिंह, प्रणव कुमार, उत्कर्ष, अभय कुमार यादव, आकांक्षा भदौरिया, आदित्य भदौरिया, नेहा यादव, शिवांकुल भदौरिया, आर्यन मिश्रा, रूद्र चौरसिया, अनुश्री पटेल, ज्ञानेंद्र सिंह व प्रियांशी गौतम।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें