उत्तर प्रदेश सरकार ने पांच जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज के रूप में परिवर्तित करने का फैसला किया है। इसके तहत mbbs की 500 सीट्स बढ़ने का भी निर्णय गया है। वर्ष 2017 -2018 से लागू होने वाले इस फैसले से राज्य में mbbs की सीट्स बढ़कर 2,700 हो जाएँगी। इसमें बस्ती, फैज़ाबाद फ़िरोज़ाबाद, शाहपुर और बहराइच के जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज के रूप में परिवर्तित किया जायेगा।

ये भी पढ़ें : वीडियो: चारबाग रेलवे स्टेशन पर फर्जी टीटीई गिरफ्तार!

बढ़ेंगी  mbbs की सीटें

  • सूत्रों के मुताबिक जल्द से जल्द इन जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज के रूप में बदलने की तैयारी है।
  • इन पाँचों जिला अस्पतालों में mbbs की 100-100 सीट्स देने का निर्णय लिया है।
  • इसी के मद्देनज़र इन अस्पतालों के उच्चीकरण का काम भी शुरू कर दिया गया है।
  • अगले सत्र में mbbs  की सीट्स के आवंटन की सम्भावना है।
  • जानकारी के मुताबिक इन पांचो अस्पतालों के उच्चीकरण के लिए 180 करोड़ रुपया स्वीकृत किया गया है।
  • जिसमे 70 फ़ीसदी पैसा केंद्र सरकार इसके लिए देगी।
  • इस समय राज्य में 17 राजकीय मेडिकल कॉलेज हैं।
  • राज्य के इन 17 मेडिकल कॉलेज में mbbs की कुल 2199 सीट्स हैं।
  • साथ ही 12 और जिलों का भी उच्चीकरण करने की बात सामने आ रही है।
  • हल्की अभी ये पूरी तरह से पता नहीं चल पाया है की वो 12 जिला अस्पताल कौन से है।
  • फिर  भी जानकारी के मुताबिक इन 12 जिला अस्पतालों के लिए भी योजना तैयार की जा रही है।
  • और जल्द ही इन 12 जिला अस्पतालों का भी उच्चीकरण किया जायेगा।
  • आपको बता दें की बदायूं और जौनपुर में  मेडिकल कॉलेज का निर्माण तेजी से हो रहा है।
  • चंदौली और बिजनोर के नजीराबाद में भी मेडिकल कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित है।
  • भविष्य में बनने वाले ये सभी मेडिकल कॉलेज किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से ही सम्बद्ध होंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें