यूपी के हाथरस जिले में पुलिस और दबंगो के डर से 5 दर्जन दलित परिवार अपना घर छोड़ने पर मजबूर हैं। सभी दलित परिवारों ने दबंगो के और पुलिस के डर से अपने घर पर लिखा यह मकान बिकाऊ है। (Dalit families)

वीडियो: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का आज फिर हंगामा

  • जिले की कोतवाली सहपऊ कस्बे में बीती 20 अक्टूबर की रात को दुकानदार और ग्राहक में दूध के पैसो को लेकर हुए झगडे में दबंगो और पुलिस के डर की बजह से 5 दर्जन दलित परिवार अपना घर छोड़ने को मजबूर​ हो गए हैं​।
  • सभी दलित परिवारों ने दबंगो और पुलिस के डर की बजह से अपने घरों पर यह मकान बिकाऊ है लिख कर अपने घर से जाने को मजबूर हैं।

वीडियो: लखनऊ में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों पर लाठीचार्ज

क्या है पूरा मामला?

  • मामला हाथरस जिले की कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के मोहल्ला ​जाटवपुरी का है।
  • यहां 20 अक्टूबर की रात को एक दलित व्यक्ति का दुकानदार से दूध के पैसो को लेकर झगड़ा हो गया था।
  • दूसरे दिन 21 अक्टूबर की सुबह थाना पुलिस ने मोहल्ले में जाकर लाठी चार्ज करते हुए एक युवक को गिरफ्तार भी कर लिया।
  • जब युवक की माँ उसको पुलिस से बचाने के लिए आगे आई तो पुलिस ने महिला से भी हाथापाई की।

लखनऊ में कार के भीतर मिला डॉक्टर का शव

  • मोहल्ला जाटवपूरी निवासी 5 दर्जन दलित परिवारों का कहना है कि पुलिस ने हमारे बच्चो को निर्दोष गिरफ्तार किया है और ​पुलिस दबंगो के कहने पर कार्य कर रही है।
  • पुलिस और दबंगो के डर से भयभीत दलित परिवार की महिलाओं का कहना है कि पुलिस रोजाना आकर हमे परेशान कर रही है।
  • पुलिस और दबंगो के डर से हम सब अपना घर बार छोड़ने को मजबूर हैं।
  • इसलिए जाटवपुरी के 5 दर्जन दलित परिवार अपना घर बेचकर यहां से जाने पर मजबूर हैं।
  • पुलिस हमारी सुन नहीं रही।
  • निर्दोषों को रात में आकर परेशान कर रही है।
  • हम महिलाओं को अपने ही घर मे डर लग रहा है।
  • दलित महिला राजश्री ने बताया कि जिन लोगों का मकान नहीं बिका है वो लोग यहां से अपने घरों पर ताला लगाकर पलायन कर गए हैं। (Dalit families)

लूट का विरोध करने पर किसान की गोली मारकर हत्या

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें