• सर्व शिक्षा अभियान के तहत बेसिक शिक्षा विभाग ने कुंभ मेला में पांच अस्थायी परिषदीय विद्यालयों को खोला गया। इन स्कूलों में छात्र पंजीकरण के लिए पांच शिक्षकों टीम ने मेला आरंभ होने से पहले कुंभ का भ्रमण किया। इस दौरान ऐसे बच्चों का पंजीकरण किया।
  • अपने घरों से दूर मजदूरी की रोटी खाने वाले माटी के लालों को ककहरे के दो शब्द सीखने को मिला रहा है। इन्हें हिन्दी के ककहरे के साथ ही गणितीय अंक और अंग्रेजी की तामील दी जा रही है। इसके लिए पांच शिक्षकों को लगाया गया है। जो माह भर के लिए दूर-दराज से आए मजदूरों के बच्चों को प्रशिक्षित कर रहे हैं।
  •  तंबुओं की नगरी में अस्थायी स्कूल, माटी के लाल सीख रहे ककहरा, तस्वीरें बयां कर रही कहानी
  • जो दूर दराज मेला डूयटी करने आए हैं। जैसे कि सफाई कर्मी, होमगार्ड, मजदूरी करने वाले परिवार रहे हैं। इस प्रक्रिया के तहत सेक्टर 2 में अस्थायी प्राथमिक विद्यालय है। इसमें ६ से 1४ वर्ष के कुल ९० पंजीकृत हैं। जिन्हें सामान्य स्कूलों की भांति शिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही इन बच्चों को बेसिक से आवंटित स्कूल ड्रेस, बैग और एमडीएम की पूरी सुविधा प्रदान की गई है। ताकि बच्चे प्रतिदिन स्कूल आएं।
  • स्कूल की हेडमास्टर वंदना श्रीवास्तव ने बताया कि इस स्कूल में छत्तीस गढ़, सोनभद्र, मध्य प्रदेश, फतेहपुर सहित कई जिलों से आए परिवार के बच्चे हैं। इन्हें पढ़ाने के साथ ही साथ मनोरंजन के लिए कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें