Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

दो बेटियों के साथ पांच दरिंदों ने किया गैंगरेप

five men gang raped a woman

five men gang raped a woman

सीतापुर में जघन्य हत्या व गैंगरेप का मामला सामने आया है.पांच लोगों ने मिलकर शव के साथ गैंगरेप किया.आरोपियों ने पहले मां की हत्या के बाद में गैंगरेप किया. आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.अभी-भी दो आरोपी फरार चल रहे है इनके नाम दिलीप, जुबैर, नदीन को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.इन दरिंदों ने दो बेटियों की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी.इन दरिंदों की दरिंदगी की वजह से सीतापुर में इंसानियत शर्मसार हुई है. 

पांच दरिंदो ने कि हत्या फिर किया गैंगरेप

सीतापुर में आज मानवता शर्मसार हुई है यहां पांच दरिंदों ने दो बेटियों के साथ गैंगरेप किया यह आरोपी यहा तक नही रुके, मां के बीच में आ जाने के बाद उनकी इन लोगों ने हत्या कर दी. बाद में गैंगरेप को अंजाम दिया.इन दरिंदों ने शव के साथ भी रेप किया.इनमें से 2 आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया बाकी के आरोपी अभी फरार है.

यूपी में नही रुक रही हत्या व गैंगरेप की घटनाए

सरकार बदलने के साथ यूपी में ज्यादा कुछ बदलाव नही हुआ है, यहा आए दिन किसी ना किसी जगह हत्या व रेप की घटनाए सामने आती है, प्रशासन व पुलिस हर बार वादे करती है व कामयाब भी होती लेकिन ऐसी वारदातों से आम जन का बाहर निकलना मुहाल हो गया. इन सब के बीच आम आदमी कितना सुरक्षित है यह कोई नही जानता.

हमीरपुर में गैंगरेप के बाद जिंदा जलाया

देश में आधा आबादी के खिलाफ अपराध खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. सोमवार को हरियाणा के पंचकूला और यूपी के हमीरपुर से दो नाबालिग बच्चियों के साथ दरिंदगी के मामले सामने आए हैं. यूपी के हमीरपुर में बच्ची को गैंगरेप के बाद जिंदा जला दिया गया.
हमारी अन्य खबरो को पढ़ने के लिए क्लिक करे-  हज सब्सिडी खत्म करने पर आजम खान ने की सरकार की तारीफ

Related posts

बिजली उपलब्धता से जुड़ी खबर मिलने पर खुशी होती है-श्रीकांत शर्मा

Mohammad Zahid
8 years ago

बुजुर्ग दम्पत्ति हत्याकांड की जांच करने पहुंचे आईजी। आईजी अलोक सिंह ने मौके का किया मुआयना। एएसपी को दिये हत्याकांड के जल्द खुलासे के निर्देश। फोरेंसिक ठीक ने इकट्ठा किये नमूने। पुलिस को है मृतकों के परिजनों के आने का इंतिजार।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा का बयान- निजी स्कूलों में मनमानी फीस को लेकर नियमावली तैयार का प्रस्ताव पास, यूपी स्ववित्त पोषित शुल्क निर्धारण विधेयक का प्रस्ताव पास हुआ है, संभावित शुल्क संगठक में वार्षिक शुल्क, रजिस्ट्रेशन शुल्क, विवरण पुस्तिका, प्रवेश शुल्क होगा, बस सुविधा, बोर्डिंग, मेस, टूर जैसे मद वैकैल्पिक शुल्क में आएंगे, वैकल्पिक शुल्क जबरन नही लिया जा सकता है, अब स्कूल के सेशन से 60 दिन पहले वेब साइट पर सभी खर्चों को प्रदर्शित करना होगा, त्रैमासिक या अर्धवार्षिक शुल्क ही लिया जा सकता है, साल भर की फीस एक साथ लेने पर पाबंदी, जूते मोज़े, यूनिफार्म किसी निर्धारित दुकान से खरीदने को बाध्य नही किया जा सकता है, 5 साल से पहले यूनिफॉर्म नही बदल सकते हैं, मंडलायुक्त की अध्यक्षता में बनी समिति इन मामलों को देखेगी, पेरेंट्स की तरफ से जो शिकायतें मिलीं उसी को दूर करने के लिए ये अध्यादेश बना रहे हैं, निजी स्कूलों को हर साल फीस बढ़ाने पर रोक रहेगी, 7-8 फीसदी से ज्यादा फीस वृद्धि अब नही हो सकती है,निजी स्कूलों के कैम्पस में कामर्शियल एक्टिविटी से मिली आय स्कूल की आय में जोड़ी जाएगी.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version