[nextpage title=”thief-arrested-by-police” ]

अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में लखनऊ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हुसैनगंज कोतवाली पुलिस ने 5 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने चोरी की गई 10 बाइक और 6 स्कूटी बरामद की है।

हुसैनगंज प्रभारी शिवशंकर सिंह ने बताया कि शहर में बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को जब वह केकेसी तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रहें थे। उसी समय उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग सेवा ग्राम रेलवे कालोनी में चोरी के वाहन बेचने जा रहे हैं। जिसके बाद वे सेवा ग्राम रेलवे कालोनी पहुंचे और वहां मौजूद संदिग्धों को पकड़ लिया।

पुलिस ने जब संदिग्धों से कड़ाई से पूछताछ की तो उन लोगों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 16 मोटरसाइकिलें बरामद की है।

अगले पेज पर देखेंः अभियुक्तों को ठेका गाड़ी में लायें थाने

[/nextpage]

[nextpage title=”thief-arrested-by-police2″ ]

यूपी पुलिस की बदहाली का दौर जारी है, हाईटेक कही जाने वाली यूपी पुलिस पुलिस का राजधानी में यह हाल है कि अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए उसे ठेका गाड़ी का इंतजाम करना पड़ रहा है। पुलिस के पास खुद के वाहन नहीं है।

[nextpage title="thief-arrested-by-police4" ]

[/nextpage]

[nextpage title=”thief-arrested-by-police3″ ]

thief-arrested-by-police

पिछली बार जब ठाकुर गंज पुलिस ने नकली गुटका फैक्ट्री पर छापेमारी की थी। तब अभियुक्तों को टैम्पों में भरकर थाने लाया गया था, जिसके uttarpradesh.org ने प्रमुखता से दिखाया जाता था। इस प्रकरण के बाद हाईटेक यूपी पुलिस की पोल खुली थी।

thief-arrested-by-police

[/nextpage]

[nextpage title=”thief-arrested-by-police4″ ]

पुलिस का कहना है कि जल्द ही इन मोटरवाहनों के मालिकों को सूचित कर दिया जाएगा और कानूनी प्रक्रिया के बाद उन्हें उनके वाहन वापस लौटा दिये जाएगें।

thief-arrested-by-police

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें