अरुणाचल प्रदेश में 4 जुलाई को वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर लापता हो गया था. बाढ़ राहत के लिए भेजे गए हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे. वायुसेना के इस लाइट हेलीकॉप्टर ने असम में तेजपुर सैन्य हवाईअड्डे से शाम 4 बजे के करीब उड़ान भरी थी. बाद में इसका संपर्क टूट गया था. अरुणाचल में आई इस बाढ़ में 169 लोगों की जान बचाने वाले जांबाज पायलट प्रमोद सिंह शहीद हुए.

 

flying officer pramod singh

अरुणाचल में हुए शहीद:

  • आगरा जिले के रहने वाले प्रमोद सिंह ने जिस दिलेरी से बाढ़ पीड़ितों की मदद की,उसकी चर्चा हर जुबान पर है.
  • इस हेलीकॉप्टर क्रैश में विंग कमांडर मनदीप सिंह ढिल्लन भी शहीद हुए.
  • तेजपुर से इन्होने उड़ान भरी थी.
  • 169 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के काम को इन्होंने बखूबी अंजाम दिया .
  • अचानक ही हेलीकॉप्टर का रडार से संपर्क टूट गया था.
  • हालांकि उस वक्त उस हेलीकॉप्टर में कोई बाढ़ पीड़ित नहीं सवार था.
  • बाद में हेलीकॉप्टर का मलबा मिला था इसी हादसे में प्रमोद सिंह शहीद हुए.
  • आगरा के रहने वाले प्रमोद सिंह का परिवार तेजपुर पहुंचा था.
  • रविवार को उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया. प्रमोद सिंह की पत्नी अदिति सिंह भी स्क्वॉड्रन लीडर है.
  • प्रमोद सिंह की पोस्टिंग तेजपुर से पहले जामनगर में थी. आगरा के इस लाल ने 169 लोगों को बाढ़ की विभीषिका से बचाया था.

flying officer pramod singh

नालंदा टाउन में पसरा सन्नाटा:

  • आगरा के नालंदा टाउन का माहौल गमगीन है.
  • चारों तरफ सन्नाटा पसरा है.
  • नालंदा टाउन (शमशाबाद रोड) के रहने वाले फ्लाइंग अफसर प्रमोद अरुणाचल प्रदेश में शहीद हुए.
  • मुश्किल हालात में जिस प्रकार से प्रमोद सिंह ने अपने काम को अंजाम दिया उस दिलेरी की चर्चा हर तरफ है.
  • प्रमोद सिंह के पिता रामनिवास सिंह आर्मी से रिटायर हैं.
  • अमर सिंह के बड़े भाई प्रवीण कुमार सिंह आर्मी में मेजर हैं.
  • उनकी पत्नी रिया सिंह आर्मी स्कूल में टीचर हैं.

बद्रीनाथ से हरिद्वार जा रहा हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, 1 की मौत!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें