नदियों के बढ़ते जलस्तर ने सूबे के कई जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है. घाघरा के बढ़ते जल स्तर ने सूबे के कई जिलों में तबाही मचा रखी है. इस कारण लाखों लोग बाढ़ की विपदा झेलने को मजबूर हैं. पानी से घिरे होने के कारण अब उन्हें रोजमर्रा की चीजों के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है. ऐसे में भाजपा प्रदेश कार्यालय की तरफ से बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों के लिए राहत सामग्री भेजी जा रही है. राहत सामग्री से गाड़ियों को आज सीएम योगी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
भाजपा कार्यालय से बाढ़ राहत सामग्री प्रभावित जिलों में भेजी गई:
- बाढ़ के कारण लाखों लोग यूपी में प्रभावित हैं.
- जो भी इस आपदा में मदद के लिए आगे आये हैं उनका आभार व्यक्त करता हूँ.
- अधिक से अधिक लोग मदद के लिए आगे आयें ताकि प्रभावित लोग राहत महसूस करें.
- सरकार इन प्रभावित जिलों में राहत सामग्री भेज रही है.
- हमारी सरकार बाढ़ की विपदा में प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है.
- भाजपा प्रदेश कार्यालय की तरफ से भी राहत सामग्री भेजी गई है.
- अन्य दल और सामाजिक संगठन भी अगर ऐसा करें तो प्रभावित जिलों के लोगों को बड़ी राहत होगी.
- भाजपा ने बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत सामग्री भेजने का अभियान शुरू किया है.
- पीड़ितों को हर प्रकार से मदद दी जाएगी.
- बाढ़ की प्राकृतिक आपदा से हम सभी को मिलकर निपटना है.