खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने एक्सपायरी बटरस्कॉच क्रश नष्ट कराया
हरदोई।खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने एक्सपायरी बटरस्कॉच क्रश नष्ट कराया,आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेश के तत्क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्यवाई,सहायक आयुक्त खाद्य द्वारा गठित टीम ने क्रिसमस त्योहार के दृष्टिगत बेकरी प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया,चंदी पुरवा स्थित मधु गृह उद्योग से एक केक व एक बटरस्कॉच क्रश का नमूना संग्रहित किया गया तथा 2 लीटर एक्सपायरी बटरस्कॉच क्रश नष्ट करवाया गया व रिंकू बेकरी से केक का नमूना संग्रहित किया गया।
Report:- Manoj