खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने चलाया अभियान, खाद्य पदार्थों के सील किए नमूने

हरदोई –

आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेश व जिलाधिकारी के निर्देश पर सहायक आयुक्त खाद्य सतीश कुमार के नेतृत्व में होली त्योहार के दृष्टिगत मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध एक अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत शाहाबाद, सांडी एवं सदर में विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया गया। विनोद तेलवाले से एक सैंपल तेल का संग्रहित किया तथा 569 किलोग्राम तेल सीज किया गया। नवनीत गुप्ता से कचरी, उधमपुर से प्रदीप से लौंज, बालाजी जनरल स्टोर पिहानी चुंगी रोड से कॉफी कतली व नमकीन, सांडी से फरीद की दुकान से कचरी एवं सरसो तेल का सैंपल लिया गया। शुभम गुप्ता सांडी शे सरसों का तेल, महादेव स्वीट्स बिलग्राम चुंगी से पनीर एवं छेना का सैंपल संग्रहित किया गया और दुकानदारों को खाद्य सुरक्षा के प्रति के प्रति जागरुक किया गया व खाद्य पदार्थों को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए। टीम में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सभी अधिकारी व सुरक्षा कर्मी शामिल रहे।

Report – Hariamol

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें