Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बिजली विभाग के ऊपर निगरानी कमेटी का गठन हो : राघव वर्मा

for electricity department mess, new committee needed

for electricity department mess, new committee needed

जहाँ हमारे देश के हर नागरिक को स्वतंत्रता से खुले आसमान के नीचे सांस लेने  की आजादी है वहीं सरकार चाहे जिसकी भी हो देश की जनता के लिए रोड, नाली, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को जनता तक पहुँचाने की जिम्मेदारी भी उन्ही सरकारों की होती है.
जो चुनावों के आते ही जनता से बड़े बड़े वादे तो करती हैं. दुःख के दिन जायेंगे, खुशियों से भरे दिन आएंगे जैसे लुभावने वादे भी करते है लेकिन अंत मे जनता को मिलती है तो सिर्फ तसल्ली?

बिजली विभाग की एक नई पहल:

बिजली विभाग ने बिजली चोरी, विभाग में धांधली और बिजली का भारी भरकम बिल, इन सब समस्याओं से निजात दिलवाने के लिए एक नई पहल करने की राय दी है. इसके अनुसार बिजली विभाग के ऊपर निगरानी कमेटी का गठन होना चाहिये और कमेटी में आम जनता सदस्य हो.
राघव वर्मा ने बताया कि जिस तरस से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के बिलों में बढ़ोत्तरी करके बिल जनता को दे दिए जाते है और जनता बिजली का बिल जमा करने के लिए फिर एक और कर्ज दूसरों से लेती है और जिस तरह से हर विभाग में कहीं न कहीं जनता का सीधा हस्तक्षेप होता है, उसी प्रकार से बिजली विभाग में भी एक निगरानी कमेटी का गठन होना चाहिए और जनता को इसमें सदस्य बनाना चाहिए.
इस कमेटी का गठन से एक तो बिजली की चोरी रुकेगी और दूसरा जो भारी भरकम बिल ग्रामीण जनता को विधुत विभाग द्वारा दे दिया जाता है उसमें भी राहत मिलेगी.

झाँसी से संवाददाता अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”झाँसी न्यूज़” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]

Related posts

बड़ौत थाने में तैनात दरोगा ने पत्रकार से की बदतमीजी, थाने में कवरेज कर रहे पत्रकार के कैमरे पर हाथ मारकर कराया बंद, पत्रकारों के साथ जमकर हुई धक्का मुक्की, डायल 100 जीप द्वारा बाईक सवारों को कुचलने की कवरेज कर रहे थे पत्रकार, पुलिस की गाड़ी से दो युवक हुए घयाल, निजी अस्पताल में भर्ती, डायल 100 पुलिस का हदशा छुपाने के लिए दरोगा के प्रशाद ने मीडिया से की अभद्रता.

Ashutosh Srivastava
6 years ago

निकाय चुनाव: फतेहपुर-झाँसी में जनसमर्थन की अपील करेंगे CM

Divyang Dixit
7 years ago

हमारी खबर पर शुरू हुई शौचालयों की जाँच ,मिली अनेको खामियां!

Mohammad Zahid
7 years ago
Exit mobile version