अमेठी: मिशन-2019′ के लिए भाजयुमों ने बनाया ‘विजय प्लान’

अमेठी:जिले के बीजेपी मुख्यालय के कार्यालय पर होने वाले युवा सम्मेलन एवं अन्य कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए एक बैठक भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमेठी हरनाम सिंह के आवाह्नन एवं प्रदेश नेतृत्व के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई।

वन बूथ टेन यूथ की भूमिका अहम-

इस बैठक को सफलता पूर्वक संचालित करने के लिए बैठक के मुख्य अतिथि युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री सतेन्द्र नागर एवं विशिष्ट अतिथि काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मुदित प्रताप सिंह की उपस्थित रही व आगामी कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए मार्गदर्शन किया बैठक के दौरान प्रदेश मंत्री सतेंद्र नागर ने कहा कि सभी युवा कार्यकर्ताओ को संगठित होकर युवा मोर्चा के आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करना है वही युवा मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मुदित ने युवा सम्मेलन में वन बूथ टेन यूथ की भूमिका को बहुत ही अहम बताया,साथ ही सभी युवा कार्यकर्ताओ का उत्साह वर्धनकर विश्वास दिलाया कि हरनाम सिंह के नेतृत्व में युवा मोर्चा के माध्यम से लोकसभा अमेठी की सीट पर कमल खिलायेंगे वही युवा सम्मेलन के प्रभारी अनुग्रह नारायण मिश्र ने अपने उद्बोधन में किसी भी कार्यक्रम की सफलता के लिए युवाओ की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।

अमेठी युवा मोर्चा पूर्ण रूप से हर स्तर पर

बैठक के बाद में युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी विनायक तिवारी ने बताया कि अमेठी युवा मोर्चा पूर्ण रूप से हर स्तर पर 2019 लोकसभा चुनाव में अपनी कार्यशैली और क्रियाकलाप के बल पर काँग्रेस अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी को अमेठी में पिछली बार की जीत से दोगुना वोटों से बीजेपी उम्मीदवार से पराजित होना पड़ेगा,विनायक ने कहा यह जनाधार ऐसे ही स्थापित नही हुआ यह अमेठी के विकास को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का सफल प्रयास और जन हितैषी नीतियों का नतीजा है।

इस अवसर पर लोकसभा सह संयोजक भवानी दत्त दीक्षित,जिला महामंत्री दीपचंद्र पाण्डेय,विशुव मिश्र,जिला मंत्री सुनील सिंह,शंकरबक्श सिंह,महेश सोनी,जिला उपाध्यक्ष जीत बहादुर सिंह,दिनेश चंद्र यादव,शैलेंद्र सिंह,विजय सिंह,शुभम तिवारी,सुनील पासी,कुलदीप तिवारी,संजय कौशल सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें