Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

इस विदेशी जोड़े ने बाबा भोले की नगरी में की शादी!

Mexican couple

Mexican couple

वाराणसी: मैक्स्सिको से आये विदेशी जोड़े (Mexican couple) ने बाबा भोले की नगरी में की शादी!

मैक्सिको के कस्टम कमिश्नर एलेक्जेंड्रो और सब कमिश्नर जोसेफा ( Mexican couple )सोमवार को काशी में मां गंगा को साक्षी मानकर सात जनम के लिए एक-दूसरे के हो गए। गृहस्थ जीवन की शुरुआत करने के लिए मैक्सिको के इस जोड़े ने काशी को इसलिए चुना क्योंकि उनकी दृष्टि में यह सबसे पवित्र नगरी है।इस जोड़े ने प्राचीन दशाश्वमेध घाट स्थित गंगा मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के साथ अग्नि के सामने सात फेरे लिये।

सात फेरों के वचनों का अर्थ एलेक्जेंड्रो व जोसेफा समझ भले ही नहीं पाए, पर संकेतों में इसपर सहमति जताते रहे। विदेशी जोड़े की शादी के मौके पर उनके परिजनों की जगह मित्रों ने ली। मित्र एलेन, जुबेला व टोनी बेहद खुश दिखे। एक-दूसरे को खूब मिठाइयां खिलाईं।

मैक्सिको के कस्टम कमिश्नर एलेक्जेंड्रो (35) ने भारतीय संस्कृति और बनारस के बारे में मित्रों से जुबानी सुना था। शिव की नगरी काशी, बनारसी अंदाज, गंगा की लहरों और गंगा तट की सीढ़ियों का उनके दिल दिमाग पर ऐसा असर हुआ कि गंगा तट पर शादी करने की ठान ली। जीवन संगीनी बनी सब कमिश्नर जोसेफा के साथ एलेक्जेंड्रो रविवार को बनारस पहुंचे। यहां उन्होंने गाइड टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन के प्रवक्ता अजीत यादव से सम्पर्क साधा और अपनी इच्छा जाहिर की। गंगा मंदिर में सारी तैयारी के बाद सोमवार की सुबह पं. कार्तिक पांडेय ने विधि-विधान से गणेश पूजन कराया। फिर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विवाह की रस्में पूरी कराई।

भारत भ्रमण पर आए  एक विदेशी प्रेमी जोड़े को यहां की संस्कृति इतनी पसंद आई की उन्होंने इसे खास बना लिया। देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी पहुंचे मैक्सिको के प्रेमी जोड़े ने यहां हिंदू रिति रिवाज से ब्याह रचाया।

https://youtu.be/2LPKigrEY0A

उत्तरी अमेरिका के मैक्सिको शहर से भारत भ्रमण पर प्रेमी जोड़े Mexican couple का काशी में आकर उनका प्यार परवान चढ़ा। दो साल पहले हुआ प्यार बुधवार शादी में बदल गई। बुधवार को गंगा तीरे हिंदू रिति रिवाज के साथ परिणय सूत्र में बंधे।

Related posts

करहल थाना क्षेत्र के ग्राम रम्पुरा में एक व्यक्ति की गोली मारकर की हत्या, गाँव में ही कुछ लोगों से चल रही थी रजिंश, मौके पर पहुंची पुलिस.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों का कार्य बहिष्कार। राज्य विद्युत परिषद जे.ई. संघ ने किया कार्य बहिष्कार। भाजपा प्रदेश मंत्री सुब्रत पाठक को सौंपा ज्ञापन। सदर तहसील के मकरन्द नगर स्थित ई.ई. कार्यालय में नारेबाजी कर किया प्रदर्शन।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

मुरादाबाद में विरोधियों पर जमकर बरसे पीएम मोदी

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version