जालसाजी के मामलों में (Forger attacked) अपनी टांग फंसते देख राजधानी के एक जालसाज ने अपनी बौखलाहट पीड़ित व एक समाचार पत्र कार्यालय पर निकाली। अपने गुर्गो संग कार्यालय पर पहुंचा और वहां मौजूद कर्मचारियों व निदेशक से मारपीट की व धमकियां देने लगा।

वर वधु का आधार कार्ड निकाहनामे से जोड़ा जाए: शाईस्ता अम्बर!

  • 100 नंबर की सूचना पर पहुंची पुलिस जालसाज को मौके से पकड़ लायी।
  • गुडंबा पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
  • गुडंबा इलाके के कल्याणपुर रिंग रोड स्थित रामधर्म कांटा के निकट एक दैनिक समाचार पत्र का कार्यालय है।
  • जालसाज अनुराग द्विवेदी द्वारा पूर्व में मोरल विजन प्रकाशन प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व में प्रकाशित ग्राम्यवार्ता समाचार पत्र में काम कर रहा था।
  • जालसाजी ने संस्था के पैसे गमन किये तो गुडंबा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
  • कुछ दिन बाद सुलह समझौता किया और रफू चक्कर हो गया।

लापता पांचों बच्चे मुंबई में मिले, पुलिस वापस लाई घर!

दोबारा की ठगी

  • संस्था के निदेशक श्याम बिहारी गुप्ता ने बताया कि एफआईआर के बाद खाते फ्रिज कर दिए गए थे।
  • लेकिन जालसाज अनुराग द्विवेदी ने बैंक की मदद से फ्रीज खाते से भी ढाई लाख रुपये निकाल लिए।
  • इसके बाद कैसरबाग पुलिस ने भी अनुराग व बैंक के एक कर्मचारी पर मामला दर्ज किया था।
  • यही नही बल्कि अनुराग द्विवेदी का नाम पूर्व में भी जालसाजी में आ चुका है।

मोतीमहल लान में 10 दिवसीय पुस्तक मेला शुरू!

बौखलाहट में पहुंचा

  • निदेशक श्याम बिहारी गुप्ता ने बताया कि अनुराग द्विवेदी ने उनसे कहा कि एक बार और मिलकर बात करना चाहता है।
  • इस पर वह कार्यालय पर मिलने आया।
  • कार्यालय में आते ही अनुराग व उसके एक गुर्गे ने हमला बोल दिया।
  • अनुराग के साथ उसके कुछ अन्य साथी भी तमंचों से लैस होकर आए थे जो कार्यालय के बाहर कर्मचारियों में दहशत बनाये थे।
  • कार्यालय के एक कर्मचारी ने किसीं तरह से 100 नंबर पर पहुंची तो जालसाज अनुराग को पकड़ लायी हालांकि उसके गुर्गे भागने में सफल रहे।
  • इंस्पेक्टर गुडंबा ने (Forger attacked) बताया कि मामला दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।

खुशखबरी: लखनऊ में ही रहेगी टीसीएस!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें