जनता की रक्षा के लिए तैनात पुलिस कर्मी भी आ रहे है जालसाज़ के शिकंजे में. ताज़ा मामला राजधानी का है जहा पर हेड कांस्टेबल पुलिस दूरसंचार मुख्यालय में तैनात राजेश कुमार ठगी का शिकार हो गए. बंटी बबली की तरह सक्रीय महिला और पुरुष ने पुलिस कर्मी पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज करने के नाम पर 5 लाख रुपये की मांग की साथ 1 लाख 10 हज़ार वसूल भी लिए. महिला और पुरष साथी कानपूर के चकेरी के रहने वाले है इनके खिलाफ कई थानों में मुक़दमे पंजीकृत है.

नौकरी पेशा व्यक्तियों से मिलकर निकलवाते थे जानकारी-

  • पुलिसकर्मी भी आ रहे है जालसाज़ के शिकंजे में.
  • अपराधी नौकरी पेशे वाले व्यक्तियों से मिलकर उनके बारे में जानकारी हासिल करते थे.
  • उसके बाद बलात्कार जैसे संगीन आरोप में फसाने की धमकी देकर उनसे समझौता करके धनराशि वसूलते थे.
  • महानगर में तैनात हेड कांस्टेबल से महिला की मुलाकात कानपूर में हुई थी
  • स्कीम के तहत पैसे लेने की बात कह कर रहीमनगर स्तिथ पुलिस कर्मी के घर आयी थी महिला
  • महिला ने लम्बे समय तक बात करके सारी जानकारी हासिल कर ली उसके बाद बलात्कार का मुकदमा पंजीकृत करने के नाम पर पैसे की डिमांड की
  • 5 लाख धनराशि की मांग महिला द्वारा की गयी जिसके बाद राजेश कुमार ने 1 लाख 10 हज़ार दिए भी
  • महिला और उसका पुरुष साथी लगातार ब्लैकमेल करते रहे.
  • एसपी ट्रांसगोमती द्वारा पुलिस घटित की गयी तब जाकर बंटी और बबली को कानपूर से गिरफ्तार किया गया।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें