Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बसपा के पूर्व सांसद के गनर पर पुलिस ने की कार्रवाई, गिरफ्तार

मेरठ में बसपा के पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के गनर से फर्जी हथियार बरामद किया गया था। फर्जी हथियार रखने के आरोप में पुलिस ने गनर को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी के आदेश पर पूर्व सांसद के सुरक्षा में तैनात सभी गनरों के हथियार की चेकिंग शुरू की गई थी जिसमें से एक गनर का लाइसेंस फर्जी पाया गया था। जिसके बाद पुलिस ने उक्त गनर के उपर कार्रवाई शुरू कर दी।

वाहन चेकिंग के दौरान हुआ था खुलासा

बता दें कि बीते 14 मार्च को मेरठ जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। जिसमें चेकिंग के दौरान बसपा के पूर्व सांसद शाहिद अखलाख की गाड़ी आती हुई दिखाई दी। जिसके बाद उनके गनरों का लाइसेंस चेक किया गया। इस दौरान उनके पास अत्याधुनिक हथियार पाए गए थे। पुलिस को हथियार संदिग्ध लगने के बाद हथियारों को जब्त कर लाइसेस की जांच शुरू की। जांच के बाद उनमें से एक गनर का लाइसेंस फर्जी पाया गया।

ये भी पढ़ेंः सपा ने अनुशासनहीनता पर तीन वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को किया निष्कासित

विभिन्न बिन्दुओं पर की जा रही है जाँच

एसपी सीटी मान सिंह चौहान ने बताया कि गनर अजीम फर्जी हथियार से पूर्व सांसद और मीट कारोबारी की सुरक्षा कर रहा था। कश्मीर का रहने वाले अजीम के पास से चेकिंग के दौरान अवैध हथियार जब्त किए गए थे। जिसके बाद लाईसेंस की छानबीन की गई तो पता चला कि फर्जी लाईसेंस से गनर पूर्व सांसद की सुरक्षा में तैनात था। मामले की जांच विभिन्न बिन्दुओं पर की जा रही है। जांच किया जा रहा है कि कहीं इनका कोई रैकेट तो नहीं चलता था।

जांच के बाद होगी पूर्व सांसद पर कार्रवाई

एसपी सीटी मान सिंह का कहना है कि इस मामले की जाॅच की जाएगी। जांच किया जाएगा कि गनर के पास से जब्त हथियार पूर्व सांसद के संज्ञान में था या नहीं। जिसके बाद ही उनपर कोई कानूनी कार्रवाई होगी। हथियारों और इस्तेमाल करने वाले पूर्व सांसद शाहिद अखलाक पर भी शिकंजा कसा जाएगा। आपको बता दें कि शाहिद अखलाक पहले भी कई मामलों विवादित रह चुके हैं , जिसके बाद अब पुलिस उन पर शिकंजा कसती नजर आ रही है।

ये भी पढ़ेंः राज्य सभा चुनाव: मायावती की नयी माँग से बढ़ी अखिलेश की मुश्किलें

Related posts

शिक्षकों के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश ने खोला नौकरियों का खजाना !

Shashank
8 years ago

सिद्धार्थनगर: सवर्ण जाति के वकील कलेक्ट्रेट पर करेंगे प्रदर्शन

Shani Mishra
6 years ago

उत्‍तर प्रदेश में अब 5 मिनट में होगा ‘ई रेंट एग्रीमेंट’

Desk
2 years ago
Exit mobile version