Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पूर्व BSP सांसद के बेटे की गुंडागर्दी, पिस्टल लहराकर महिला को धमकाया

उत्तर प्रदेश में आज कल लोगों को धमकाने के लिए हथियार हाथ में लेकर खूमने वालों की कमी नहीं है. लेकिन जो काम बदमाशों और डकैतों भर सीमित था वो आज प्रदेश के नेता और पुलिस जैसे समाज में सम्मान प्राप्त लोगों का शौक और शक्ति प्रदर्शन की हनक बन गयी है.

ऐसा ही एक नज़ारा 13 अक्टूबर की रात दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में देखने को मिला, जहाँ उत्तर प्रदेश के एक पूर्व सांसद के बेटे को शराब के नशे के साथ ही अपनी रौब और सत्ता का नशा इस कदर चढ़ा कि, हाथ में पिस्टल लेकर एक लड़की को धमाने में भी पीछे न हटा.

आरोपी पूर्व BSP सांसद राकेश पांडे का बेटा

मामला प्रदेश के पूर्व बसपा सांसद रहे राकेश पांडे के बेटे आशीष पांडे का है. जिनका एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आशीष हाथ में पिस्टल लेकर एक लड़की को खुले आम डराने और धमकाने में लगे हैं.

5 स्टार होटल हयात में संसद के बेटे की गुंडई:

वीडियो दिल्ली के होटल हयात का है. जिसमें एक काली टीशर्ट पहने शख्स लड़की को धमका रहा है. उसके हाथ में पिस्टल भी है. आशीष के साथ एक लड़की भी दिखाई दे रही है, सांसद के बेटे के साथ की लड़की किसी दूसरे कपल को धमका रही है.

नशे की हालत में लेडीज टॉयलेट में किया प्रवेश:

आशीष नशे की स्थिति में था. इस दौरान वो लेडीज वॉशरूम में घुस गया. इस पर एक लड़की ने इस बात का विरोध किया. बस फिर क्या था नशे में धुत आशीष ने निकाली पिस्टल और तान दी लड़की के सामने. आशीष लडकी को गालियाँ देने लगे और बोले मैं लखनऊ से हूँ.

आरोपी आशीष के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस

बहरहाल आशीष पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. होटल मैनेजर के द्वारा दर्ज की गई शिकायत के अनुसार, ये वीडियो 13 अक्टूबर की रात का है।

वहीं दिल्ली पुलिस ने इस मामले में बताया कि उन्होंने खुद मामला दर्ज किया है। मामले में कोई शिकायत नहीं आई है। उन्होंने कहा, ‘हमने अज्ञात संदिग्ध के खिलाफ हथियार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।’

बता दें कि आशीष पाण्डेय के पिता राकेश पांडे अकबरपुर से सांसद थे। 2009 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने हलफनामे में 102 करोड़ की संपत्ति घोषित की थी।

आशीष का लखनऊ में शराब, प्रॉपर्टी का व्यवसाय है. इस मामले के बाद आशीष अपनी BMW कार से फरार हो गयव थे. वही अब मामला दर्ज होने के बाद दिल्ली से पुलिस टीम आशीष को गिरफ्तार करने के लिए लखनऊ के लिए रवाना हो चुकी ह

Related posts

पीएम मोदी कल मेरठ में करेंगे महारैली, तैयारियों में जुटा प्रशासन!

Dhirendra Singh
8 years ago

हरदोई- एसपी राजेश दिर्वेदी ने किया सीओ की सर्किल में फेरबदल।

Desk
2 years ago

पीएम बताएं 10 महीने में किसका पैसा जमा हुआ- मायावती

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version