राजधानी के जानकीपुरम इलाके में दूरदर्शन के पूर्व निदेशक का शव देशी शराब ठेके की कैंटीन में मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुयायना किया व शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह है घटनाक्रम

  • जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से जनपद बहराइच निवासी रामेन्द्र सिंह सरीन (70) जानकीपुरम के जानकी बिहार स्थित छवि शांति धाम में दो वर्षों से रहते थे।
  • रामेन्द्र दूरदर्शन के निदेशक पद से बीते दस वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हुये थे।
  • बताया जाता है, कि सोमेंद्र के एक ही बेटा गौरव है जो सिंगापुर में रहता है।
  • छवि शांति धाम के केयरटेकर अरविन्द ने बताया कि सोमेंद्र सुबह तकरीबन 6:30 बजे धाम से निकले थे और उसके बाद वापस नहीं आए।
  • उनका शव साठ फीट रोड स्थित देशी शराब ठेके के कैंटीन संचालक शोनू यादव ने पुलिस को सूचना दी कि बुजुर्ग ठेके पर शराब पी रहा था और पीते पीते ही गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई।
  • इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
  • इंस्पेक्टर जानकीपुरम सतीश सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
  • ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद हार्ट अटैक से बुजुर्ग की मौत हुई होगी हालांकि मामला संदिग्ध नजर आ रहा है।
  • फिलहाल पुलिस शराब ठेके के सेल्समैन रामकृष्ण और अनुराग समेत कैंटीन संचालक शोनू यादव से पूछताछ कर रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें