Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पूर्व मंत्री संजीव बालियान ने फिर दिया विवादित बयान

Former minister Sanjeev Bialan again gave the controversial statement

Former minister Sanjeev Bialan again gave the controversial statement

बागपत पहुंचे बीजेपी के पूर्व मंत्री संजीव बालियान ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के जजों के बीच चल रहे मतभेद को लोकतंत्र से जोड़ा क्योकि उनपर कोई आवाज उठाये तो कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट हो जाता है जबकि जज गर्मी और शर्दियों की भी छुट्टी के लेते है मज़े. 

तोगड़िया की जेड प्लस सुरक्षा के बाद भी खुद को खतरा बताना राजनीतिक ड्रामा

वही प्रवीण तोगड़िया पर बोले कि जेड प्लस सुरक्षा के बाद भी खुद को खतरा बताना राजनीतिक ड्रामा. बड़ौत के जैन कॉलेज में प्रतिभा सम्मान में पहुंचे थे संजीव बालियान.प्रवीण तोगड़िया के बेहोशी में मिलने के बाद फिर उनके द्वार की गई प्रेस कांफ्रेस से सियासत में भूचाल आ गया था जिसके बाद उन्हे जेड प्लस सुरक्षा के कयास लगाए जा रहे है. जेड प्लस सुरक्षा पर बालियान ने कहा है की यह सब राजनीतिक ड्रामा है.

संजीव बलियान का विवादो से है पुराना नाता

पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने  विवादित बयानों से पुराना नाता है. पिछले साल बागपत में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बालियान ने वोटरों से कहा कि अगर आप नगर निकाय चुनाव में बीजेपी को वोट नहीं दोगे तो मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर घंटा नहीं बजेगा.
पूर्व में भी दिए हैं कई विवादित बयान
गौरतलब है कि संजीव बालियान केंद्र की एनडीए सरकार में कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री रह चुके हैं. इससे पूर्व भी बालियान के द्वारा दिए गए बयानों पर कई बार विवाद हो चुका है. वहीं निकाय चुनाव के पूर्व दिए गए बयान की सोशल मीडिया पर भी आलोचना हुई थी.
गौरतलब है बालियान का विवादो से पुराना नाता रहा है.वह जब भी मीडिया के सामने आते है तो कोई ना कोई ऐसी बात बोल देते है जिसकी जमकर आलोचना होती है.
हमारी अन्य खबरो को पढने के लिए यहां पर क्लिक करे- सेल टैक्स ऑफिस में बम होने की अफवाह से मंचा हड़कंप

Related posts

लखनऊ में उद्योगपति नवीन जिंदल एक घंटे जाम में फंसे रहे, ट्वीट कर यातायात व्यवस्था को कहा शर्मनाक

Sudhir Kumar
6 years ago

अवैध बालू खनन में गिर सकती है कई अफसरों पर गाज

Vishesh Tiwari
6 years ago

प्रत्याशी ने किया जनसम्पर्क, भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील!

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version