Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सपा छोड़ने वाले पूर्व सांसद वीरपाल यादव ने ज्वाइन किया सेक्युलर मोर्चा

उत्तर प्रदेश के रुहेलखंड मंडल में समाजवादी पार्टी के भीष्म पितामह कहे जाने वाले मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी और पूर्व राज्‍यसभा सदस्‍य वीरपाल सिंह यादव ने सपा की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से अपना इस्तीफा दे दिया था। इसके अलावा उनके करीब 50 समर्थकों ने भी इस्‍तीफा दिया था। पिछले दिनों अपने खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने पर पार्टी से सहयोग न मिलने और पार्टी नेताओं द्वारा सम्‍मान न दिए जाने पर उन्‍होंने इस्‍तीफा दिया। इसके बाद से उनके शिवपाल के सेक्युलर मोर्चे में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी जिस पर अब आधिकारिक मुहर लग गयी है।

सपा संगठन पर है अच्छी पकड़ :

बरेली में सपा नेता वीरपाल यादव 21 साल जिलाध्‍यक्ष के पद पर रहे चुके हैं। रुहेलखंड मंडल समेत पश्‍चिमी उत्‍तर प्रदेश में पार्टी के बीच उनकी अच्‍छी पकड़ थी। मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी होने के कारण एक समय पार्टी में उनकी तूती बोलती थी मगर 2017 विधानसभा चुनाव से पहले सपा में हुई घरेलू कलह का खमियाजा उन्‍हें भी भुगतना पड़ा। इसके बाद उन्‍हें जिलाध्‍यक्ष पद से हटाते हुए शुभलेश यादव को कमान सौंप दी गई। सपा में हुई कलह के समय वे खुलकर शिवपाल यादव के समर्थन में दिखाई दिए थे जिसके कारण उन्हें पार्टी में नजरअंदाज किया जाने लगा था।

लखनऊ में ज्वाइन किया सेक्युलर मोर्चा :

सपा के पूर्व राज्यसभा सदस्य वीरपाल सिंह यादव ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को भिजवा दिया था। इसके बाद से उनके समाजवादी सेक्युलर मोर्चे में शामिल होने की चर्चाएँ होने लगी थी जिस पर आज आधिकारिक मुहर लग गयी। शुक्रवार को वे अपने समर्थकों के साथ लखनऊ में शिवपाल यादव के आवास पर पहुंचे और समाजवादी सेक्युलर मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने कहा कि अब से हमारा पूरा ध्यान सेक्युलर मोर्चे को जनता के बीच मजबूत करने पर होगा।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

एरा के डॉक्टरों ने आईसीयू में भर्ती मरीज को निकाला, परिजनों से की अभद्रता

Sudhir Kumar
6 years ago

अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकराई, कार में सवार चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर, सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के सिंघावल गांव NH56 का मामला.

Ashutosh Srivastava
6 years ago

बाराबंकी में आल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन ने दर्शकों को तालियां बजाने पर किया मजबूर

UP ORG Desk
6 years ago
Exit mobile version